Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

गोपाल मैदान में 13 मार्च से स्वदेशी मेला का शुभांरभ , सांसद विद्युत महतो करेंगे उद्घाटन, Swadeshi fair will start from March 13 at Gopal Maidan, MP Vidyut Mahato will inaugurate,

 


जमशेदपुर। टाटा नगर का प्रतिष्ठित स्वदेशी मेला 13-21 मार्च, 2024 तक गोपाल मैदान बिस्टुपुर में आयोजित होने जा रहा है। यह शहर का 17वीं मेला है जिसमें झारखंड सहित पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बंगाल, तमिलनाडु गुजरात, बिहार, असम सहित कई राज्यों से स्टॉल धारकों की सहभागिता होगी। इस मेले में विभिन्न क्षेत्रों से जैसे हैंडीक्राफ्ट, लघु एवं कुटीर उद्योग के उत्पाद एजुकेशन, रियल स्टेट, ऑटो इंडस्ट्रीज, टेक्सटाइल हैंडलूम, एफएमसीजी, इलेक्ट्रॉनिक्स, हेल्थ, फर्नीचर, सामाजिक क्षेत्र के लगभग 200 स्टॉल्स देखने को मिलेंगे। मेले में शहरवासियों के लिए आकर्षक फूड स्टॉल एवं बच्चों के लिए झूलों का भी प्रावधान किया गया है। 





मेले का विधिवत उ‌द्घाटन समारोह दिनांक 13 मार्च को संध्या 5 बजे होगा जिसमें बतौर अतिथि जमशेदपुर के सांसद श्री विद्युत वरण महतो जी और पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री सरयू राय जी सहित कुछ अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति रहेगी। मेला प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से रात्रि के 10.00 बजे तक रहेगा। प्रति वर्ष के भांति इस वर्ष भी मेला में प्रवेश निःशुल्क रहेगा। 


मेले में प्रतिदिन हर वर्ग के लिए प्रतियोगिता जैसे सीट एंड ड्रॉ. विचार पिच प्रतियोगिता, योग प्रतियोगिता, महापुरुषों की वेशभूषा, भारत को जानो पर क्विज रंगोली एवं योग प्रतियोगिता के साथ-साथ विभिन्न विषयों जैसे परिवार-समाज एवं राष्ट्र निर्माण में वरिष्ठ नागरिकों की भूमिका, चुनाव में नव/युवा मतदाताओं की भूमिका, स्टार्टअप टॉक, नई शिक्षा नीति, दहेज प्रथा एवं घरेलू हिंसा मुक्त समाज, स्वास्थ्य पर परिचर्चा, आदि विभिन्न विषयों पर संगोष्ठी का आयोजन होगा। मेला का मुख्य आकर्षण प्रतिदिन का सास्कृतिक सध्या होगा जिसमें स्थानीय कलाकारों द्वारा छऊ नृत्य, विभिन्न राज्यों के लोक नृत्य, कवि सम्मेलन, जादू, गीत एवं गजल का आयोजन होगा। इस वर्ष शहर में नए प्रतिभागियों की खोज हेतु सास्कृ तिक संध्या में गीत एवं नृत्य के लिए खुला मंच का आयोजन किया गया है जिसका मुख्य उद्देश्य जमशेदपुर के उभरते हुए कलाकारों को जनता के बीच में लाना है। भारतीय नए उत्पाद एवं सेवाओं के संस्थान को लॉन्च करने हेतु मेले में विशेष व्यवस्थां की गई है। इस बार मेले का मुख्य आकर्षण रविवार, 17 मार्च, को संध्या 7.00 बजे से होने वाला कवि सम्मेलन होगा जिसमें राष्ट्रीय स्तर के कवि शामिल होंगे।





प्रेस वार्ता में स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य मनोज कुमार सिंह, सीबीएमडी के चेयरमैन मुरलीधर केडिया ,निदेशक जे.के.एम. राजू, निदेशक श्रीमती मंजू ठाकुर, स्वदेशी जागरण मंच के विभाग संयोजक राजकुमार साह, विभाग के सह संयोजक श्री अमित मिश्रा, जिला संयोजिका राजपति देवी , मेला संयोजक अशोक गोयल के अलावा अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template