Upgrade Jharkhand News. नीमडीह थाना क्षेत्र के लाकड़ी गांव के रंजीत माझी, तिलाईटांड टोला के बीरु महतो, बनडीह में सुरज गोप, मुरू गांव में गणेश महतो, कृतिबास महतो, अर्जुन गोराई, जीतू महतो, बड़ा महतो व मालिन्दर गोप, जुगिलोंग महादेब गोप एवं नकुल गोप कुटीर उद्योग के रूप में अवैध महुआ शराब की चुलाई व व्यापार करता है। जिससे गांव व समाज में दुष्परिणाम देखने को मिलता है। शराब माफियाओं को नीमडीह थाना में पदस्थापित एएसआई मो. मेकुलस्सर रहमान का संरक्षण प्राप्त है, जो जांच का विषय है।
बताया गया कि कई कारोबारी अवैध शराब से जमकर कमाई करता है। इधर ग्रामीणों को धीमा जहर परोस कर शराब कारोबारी करोड़पति बन रहा है। बुद्धिजीवियों का कहना है कि महुआ शराब से सबसे ज्यादा विपरीत असर युवा पीढ़ी पर पढ़ रहा है। शराब के लत से युवा वर्ग नशा के दलदल में धंसते चले जा रहे हैं और अपने साथ परिवार के सपनों को चकनाचूर कर रहे हैं। शराब के लत लगने वाले लोगों के परिवार में रोजाना कलह होना आम बात है। पुलिस संरक्षण प्राप्त होने के कारण अवैध महुआ शराब कारोबारियों को डर नहीं है। बताया गया कि गांव वाले शराब चुलाई का विरोध करते हैं तो शराब माफिया ग्रामीणों को पुलिस का धौंस दिखा कर डराता धमकाता है।
No comments:
Post a Comment