जमशेदपुर। बारीडीह स्थित मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज जमशेदपुर, जो मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन की एक घटक इकाई, इंस्टीट्यूट ऑफ एमिनेंस चिकित्सा शिक्षा, अनुसंधान के क्षेत्र में एक प्रमुख संस्थान है और भारत में स्वास्थ्य देखभाल, शैक्षणिक स्वास्थ्य देखभाल तथा समुदाय में मूल्य जोड़ने वाली सामाजिक पहल में उत्कृष्टता केंद्र की दृष्टि से मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन और टाटा स्टील के बीच एक संघ के रूप में स्थापित किया गया है।
कॉलेज में आयोजित अवॉर्ड सेरेमनी कार्यक्रम शनिवार को कॉलेज परिसर में भव्य रुप से आयोजित किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि झारखंड उच्च न्यायालय रांची के न्यायमूर्ति डॉ.एस.एन. पाठक एवम सम्मानित अतिथियों में आर.के. मल्लिक, आई.पी.एस. अपर पुलिस महानिदेशक व कॉमर्स तकनीकी सेवाएँ झारखण्ड पुलिस, डॉ राजीव द्विवेदी , निदेशक शैक्षणिक प्रशासन एवं गुणवत्ता एवम जी प्रदीप कुमार (डीन) , पीडीजे अनिल कुमार मिश्रा समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
कॉलेज प्रबंधन द्वारा सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ, स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। अवॉर्ड सेरेमनी कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा कॉलेज के विद्यार्थियों को अवॉर्ड देकर हौसला अफजाई की गई।
No comments:
Post a Comment