Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

भाजपा सरकार द्वारा जांच एजेंसियों के सहारे लगातार प्रताड़ित कर झूठे केस में हेमंत सोरेन को जेल भेजे जाने के विरोध में रांची के मोरहाबादी मैदान में 25वां दिन उपवास कार्यक्रम रहा जारी, The fasting program continued for the 25th day in Ranchi's Morhabadi Maidan in protest against the BJP government continuously torturing Hemant Soren in a false case by harassing him with the help of investigative agencies.



उपवास कार्यक्रम का 25वां दिन 

रांची। हेमन्त सोरेन को केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा जांच एजेंसियों के सहारे लगातार प्रताड़ित कर झूठे केस मे जेल भेजे जाने के विरोध मे रांची के मोरहाबादी मैदान स्थित बापू वाटिका के समक्ष झामुमो का “उपवास” कार्यक्रम 25वां दिन (सोमवार) को भी जारी रहा। 11 मार्च को रांची के मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका के समक्ष उपवास कार्यक्रम झामुमो सरायकेला- खरसावां जिलाध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें सरायकेला- खरसावां जिला समिति के साथ रांची जिला सचिव हेमलाल मेहता (हेमू) के नेतृत्व मे रांची जिला समिती शामिल हुई। इस कार्यक्रम मे पार्टी के केंद्रीय पदाधिकारी, केंद्रीय सदस्य, जिला के पदाधिकारी, सभी वर्ग संगठनों और प्रखंडों व पंचायत के पदाधिकारी शामिल हुए।





मौके पर सरायकेला- खरसावां जिलाध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो जी ने कहा संघर्ष की बदौलत हमने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के नेतृत्व में यह अलग झारखंड राज्य पाया और जिसको बहुत ही अच्छे ढंग से हेमंत सोरेन राज्य के अंतिम व्यक्ति तक सभी जन कल्याणकारी योजना पहुंचने का काम कर रहे थे और यही बात केंद्र सरकार को हजम नहीं हुई और गलत ढंग से जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर हमारे नेता हेमंत सोरेन को जेल भेजने का काम किया है, जिससे  झारखंड के लोगों के जनभावना को बहुत ठेस पहुंचा है।


उपवास कार्यक्रम से केंद्र सरकार पर तो बहुत ज्यादा असर इसलिए नहीं पड़ेगा, क्योंकि उन्होंने साजिश के तहत यह सब काम किया है, लेकिन उनके सेहत पर जरूर असर पड़ेगा। राज्य की जनता सब कुछ देख रही है कि किस तरह से एक अच्छे मुख्यमंत्री को पद से हटा कर गिरफ्तार करके जेल में डाला गया है और इसी के तहत आज सरायकेला खरसावां जिला के तरफ से रांची में यहां उपवास का कार्यक्रम हुआ है। जिसमें रांची जिला समिति भी शामिल हुई है।




उपवास कार्यक्रम मे मुख्य रूप से सरायकेला- खरसावां से जिला अध्यक्ष डॉक्टर शुभेन्दु महतो, केंद्रीय सदस्य पप्पू वर्मा,झारखंड आंदोलनकारी गुरुचरण मुखी,जिला कोषाध्यक्ष मनोहर कर्मकार ,सरायकेला नगर अध्यक्ष बड़ा बाबू सिंह देव,आदित्यपुर नगर सचिव संजय दास, नगर संगठन सचिव राजेश लाहा, नगर सह सचिव घनश्याम मंडल, डोनाल मंडल, रॉकी कालिंदी, मंगला प्रधान एवं अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template