Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. मानगो बालिगुमा में बन रहे सड़क को आठ इंच के बदले मात्र दो इंच ढाला गया, लोगों ने जमकर काटा बवाल। उपायुक्त से की गई शिकायत, The road being constructed in Mango Baliguma was sloped only two inches instead of eight inches. People created a ruckus. Complaint was made to the Deputy Commissioner.


Jamshedpur (Nagendra) । रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट के द्वारा मानगो के बालीगुमा बगान एरिया में पीसीसी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है संवेदक के द्वारा आठ इंच मोटी ढलाई के बदले दो इंच से लेकर चार इंच तक ही ढलाई करने पर स्थानीय लोगों ने घटिया निर्माण का जमकर विरोध किया ।  संवेदक ने घटिया निर्माण का विरोध करने वाले स्थानीय लोगों  बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दे डाली और कहा की रुपया देकर काम लिया है जिसको भी शिकायत करनी है कर दीजिए। इसमें मामला और बिगड़ गया स्थानीय लोगों ने मौके में पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाया और किए गए घटिया निर्माण को दिखलाते हुए संवेदक के द्वारा बुरा अंजाम भुगतने की बात कह कर डराने और धमकाने की बात को बताया। 



मौके में पहुंचे विकास सिंह ने दूरभाष से आर सी डी के कार्यपालक अभियंता दीपक सहाय से संपर्क करने का प्रयास किया। दीपक सहाय ने जब फोन नहीं उठाया तो विकास सिंह ने मामले की जानकारी पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त अन्नय मित्तल को दिया। उपायुक्त में विकास सिंह को किए गए घटिया निर्माण की उच्च स्तरीय जांच कर कर संवेदक तथा विभाग के अधिकारी को पर कार्रवाई करने की बात कही । मौके में पहुंचे विकास सिंह ने कहा भ्रष्टाचार के सागर में राज्य सरकार के अधीन जितने विभाग है सारे डूब गए हैं आठ इंच के बदले मात्र दो से चार इंच मोटा अगर सड़क डाला जाएगा तो वह जल्द क्षतिग्रस्त हो जाएगा इसका खामियाजा सिर्फ और सिर्फ जनता को भुगतना पड़ेगा। घटिया का सड़क के विरोध करने में मुख्य रूप से विकास सिंह, नंदू प्रसाद,नंदू प्रसाद,सुरेंद्र प्रसाद सिंह,आनंद कुमार,जॉन कच्छप,भोला महतो,मिथिलेश कुमार,सोनू सिंह,पंकज विश्वकर्मा,शिव शंकर राय,उपेंद्र महतो,असित गोराई ,राहुल डोगरा,भरत कुमार,पिंटू प्रसाद, आनंद वर्मा, सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template