गुवा। झारखण्ड-ओडिशा के सीमावर्ती लौहांचल क्षेत्र की जनता के लिये अब दिल्ली जाना आसान हो गया है। 9 मार्च से पुरी – आनंद विहार एक्स्प्रेस ट्रेन (18427) वाया केन्दुझर, डांगोवापोसी, चाईबासा होते हुए चलेगी। डांगोवापोसी रेलवे स्टेशन से दिल्ली तक का स्लीपर श्रेणी में मात्र 600 रुपया खर्च कर लोग दिल्ली पहुंच सकते हैं। इस ट्रेन को शुरू कराने में केन्दुझर के विधायक मोहन चरण माझी का योगदान रहा है।
उन्होंने इसके लिये रेल मंत्री अश्वीनी वैष्णव को पत्र लिख इस मार्ग पर दिल्ली तक के लिये एक ट्रेन चलाने की मांग की थी। इसके बाद अश्विणी वैष्णव ने विधायक को पत्र लिख उनकी मांगों को पूरा करते हुये इस मार्ग से ट्रेन चलाने की बात कही थी। पुरी-आनंद विहार एक्स्प्रेस (18427) 9 मार्च को पुरी से तथा 10 मार्च को यही ट्रेन आनंद बिहार-पुरी एक्स्प्रेस (18428) इसी मार्ग से चलेगी। पुरी से आनंद विहार के बीच यह ट्रेन 25 स्टेशनों पर रूकेगी।
पुरी से यह ट्रेन 9 मार्च (शनिवार) की सुबह 4.15 बजे खुलेगी, जो सखीगोपाल (4.33), खुर्दा रोड (5.10), भुवनेश्वर (5.40), कटक (6.10), जखपुरा (7.05), हरिचंदरपुर (8.10), केन्दुझर (10.00), नयागढ़ (11.40), बांसपानी (12.03), डांगोवापोसी (12.45), चाईबासा (13.38), चांडिल (14.48), मुरी (15.53), बोकारो (16.55), राजाबेड़ा (17.3), गोमो (18.05), कोडरमा (19.10) गया (21.15), सासाराम (22.54), पंडित दीन दयाल उपाध्याय (रविवार, 2.00), न्यू वेस्ट केबिन (2.33), प्रयागराज (4.20), कानपुर सेंट्रल (6.35), टुंडला (9.20), चिपियाना बुजुर्ग (12.30) एवं आनंद बिहार (13.10) बजे पहुंचेगी।
No comments:
Post a Comment