गुवा। सारंडा मंडल भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष प्रफुल्लो महाकुड़ के नेतृत्व में तथा भाजपा जिला युवा मोर्चा के अध्यक्ष चंदन झा के निर्देशानुसार भाजपा कार्यकर्ताओं ने बड़ाजामदा के दिरीबुरु में बिजली दर की बढो़तरी के खिलाफ मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का पुतला फूंका।
भाजपा नेताओं ने कहा कि वर्तमान झारखण्ड सरकार ने सारंडा मंडल समेत पूरे झारखण्ड के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में बिजली की प्रति यूनिट 35 पैसे से लेकर 50 पैसे की बढो़तरी से जनता पर भारी बोझ पडे़गा। झारखण्ड की जनता पहले से हीं बेरोजगारी व पलायन का दंश झेल रही है। रोजगार का कहीं कोई व्यवस्था या उपाय नहीं दिख रहा है। इसपर बिजली दर में वृद्धि गरीब जनता को परेशान करने वाली है।
झारखण्ड सरकार बढी़ बिजली की कीमत को वापस ले, अन्यथा यह आंदोलन तेज होगा। इस दौरान बुथ अध्यक्ष तुषार बारिक, सोशल मीडिया प्रभारी हेमंत बारिक, पूर्व उपाध्यक्ष बिनोद साहू, किरानी बारीक, दीपक बारीक आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment