जमशेदपुर। मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज जमशेदपुर के द्वारा एक नयी पहल की गयी। जिसमें चिकित्सा महाविद्यालय के वाहन चालकों, सुरक्षा कर्मियों एवं सपोर्ट स्टाफ के लिए जीवन रक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का आयोजन चिकित्सा महाविद्यालय के स्किल लैब में किया गया।
इस मौके पर चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ जी प्रदीप कुमार, स्किल लैब के इंचार्ज डॉ अयान पति एवं निश्चेतना विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ श्यामल मैती उपस्थित थे। कार्यशाला में प्रशिक्षक के तौर पैर डॉ अंजनेयुलु कनौरी, डॉ अभिषेक कुमार, डॉ सोनी नारायण, डॉ स्वाति शिखा एवं डॉ जयति बानिक भी उपस्थित थे। इस कार्यशाला में कुल 32 लोगों को बेसिक लाइफ सपोर्ट की प्राथमिक प्रशिक्षण दी गयी।
इस कार्यशाला का उद्देश्य यह है की हम आम जनों को भी जीवन रक्षक बना सके। इस कार्यशाला में सिखाये गए तकनीकों का इस्तेमाल कर के आपात स्थिती में बस चालक एवं सुरक्षा कर्मी सबसे पहले पहल कर किसी की जान बचा सकते हैं। मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज का लक्ष्य जमशेदपुर क्षेत्र के पुलिस कर्मियों, ऑटो एवं बस चालकों, सुरक्षा कर्मियों एवं अन्य आम लोगों को लाइफ सेवर ट्रेनिंग से प्रशिक्षित करना है।
No comments:
Post a Comment