गुवा। गुवा पूर्वी पंचायत में समीर शेख के आवास में महिलाओं संघ बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता करते आजसू केंद्रीय सदस्य सह आनंदपुर प्रखंड प्रभारी समीर शेख ने बैठक के दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि ज्यादा से ज्यादा की संख्या में महिलाओं को आजसू पार्टी की सदस्यता दिलाया जाए। और बैठक के दौरान ही समीर शेख के नेतृत्व में सैकड़ो महिलाओं ने आजसू का दामन थामा।
समीर शेख महिला कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए कहा सभी महिला अपने-अपने क्षेत्र में जाकर आजसू पार्टी में महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने का कार्य करें, ताकि देश के प्रधानमंत्री का सपना पूरा किया जा सके। इस दौरान इस मौके पर बहामनी सुरीन, दिव्या ज्योति, शांति मिंज, संगीता बॉयपाई, सपना बोदरा, सुमन हीरो, शकुंतला दत्ता, शाहीन खातून, रजनी पूर्ति, शीतल टोपनो, जूली सुरीन, जेमा पूर्ति, पूर्णिमा चाम्पिया, गुरुवारी मुंडा, सावित्री नाग, सुशीला हीरो, आशा गोडसारा सहित मुख्य रूप से आजसू पार्टी के केंद्रीय सदस्य सह, आनंदपुर प्रखंड प्रभारी समीर शेख, पूर्णिमा सामंत, बिनीता लोमगा, रानी खंडाईत, नसीमा खातून, दयामणि देवी, प्रभाकर महापात्रों उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment