गुवा। नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत गुवा थाना क्षेत्र के बिचाईकिरी गांव स्थित कारो नदी के तट पर आज सोमवार सुबह एक तैरता हुआ लाश देखा गया। नदी पर बहता लाश देखें जाने से लोगों में तरह तरह की चर्चाएं हो रही है, तुरंत ही इसकी सूचना गुवा थाना को दी गई। थाना प्रभारी गोपाल कुमार ने अपने दलबल के साथ बिचाईकिरी गांव पहुंचे और नदी से लाश को बाहर निकाला गया।
यह किसकी लाश है इसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। लोगों द्वारा आशंका जताई जा रही है कि किसी ने युवक की हत्या कर लाश को नदी में फेंक दिया गया है या किसी अन्य जगह से बहते हुए यह लाश यहां पहुंच गया है। पत्थर से टकराने की वजह से लाश का चेहरा पूरी तरह से कुचला हुआ है। जिससे लाश को पहचान में नहीं आ रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
No comments:
Post a Comment