जगन्नाथपुर। होली और आगामी दिनों में त्योहार सहित लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन व पुलिस गंभीर है। रविवार की शाम अंचल अधिकारी मनोज कुमार मिश्रा जगन्नाथपुर थाना प्रभारी शिव नारायण तिवारी व सीआरपीएफ के डीएसपी पी.एस.ठाकुर के नेतृत्व मे पुलिस द्वारा होली पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर फ्लैग मार्च निकाल लोगों से शातिपूर्ण माहौल में पर्व को मनाने की अपील की गई।
रूटचार्ट के अनुसार फ्लैग मार्च जगन्नाथपुर थाना से निकलकर मौलानगर तथा पुन: जगन्नाथपुर चौक से शिव मंदिर, नायक टोला बोस्टम टोला, भुंईया टोला, सिद्धि विनायक रोड़, हर गली मोहल्लों का भ्रमण करते हुए श्रीराम महावीर मंदिर होते हुए वापस थाना पहुंची। पुलिस प्रशासन अपनी तैयारियों में जुट गई है। जिले के हर जगन्नाथपुर अनुमंडल क्षेत्र में लोगों को शांतिपूर्ण ढंग से इस पर्व को मनाने की अपील की जा रही है।
जनता में विश्वास जागृत करने के उद्देश्य से जगन्नाथपुर पुलिस के द्बारा फ्लैग मार्च निकाला गया, जिसमें पूरा जगन्नाथपुर के टोला मोहल्ला का भ्रमण किया। जिसमें जगन्नाथपुर जिला पुलिस बल, सीएएफ, होमगार्ड के जवान ने फ्लैग मार्च के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को संदेश दिया। वहीं अंचल अधिकारी मनोज मिश्रा ने कहा कि भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण तरीके से होली का पर्व मनाए किसी को भी जबरदस्ती रंग न लगाए। वहीं दुकानदारों को भी अंचल अधिकारी मनोज मिश्रा ने कड़े निर्देश देते हुए कहा की अपनी दुकान सड़क पर ना लगाये। अन्यथा कानूनी कार्यवाही की बात कही।
इस मौके पर थाना प्रभारी शिवनारायण तिवारी ने कहा कि होली पर्व बड़े ही शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होना चाहिए। यदि कोई नई परंपरा डालने की कोशिश करें तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। प्रशासन की कोशिश है कि अराजक तत्वों पर पहले से ही इतनी नकेल कस दी जाए कि वह कोई बेवजह बवाल न खड़ा करें। यही वजह है कि पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला, वहीं अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है। होली पर शांति व्यवस्था कायम करने के लिए पुलिस प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए है। मौके पर छोटा बाबु इमरान हसन , एएसआई अजय सिंह ,मंजीत सिंह सहित जिला शामिल थे।
No comments:
Post a Comment