चांडिल। राष्ट्रीय राजमार्ग 32 पर चांडिल गोलचक्कर से जामडीह रेलवे फटक तक विगत 11 दिन से सुबह छह बजे से लगभग रात 12 बजे तक 18 से 20 घंटे सड़क जाम के कारण झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओड़िशा, बिहार आदि राज्यों के यात्री एवं वाहन चालक त्राहिमाम है। ऐसे तो वर्षों से चांडिल बाजार में पल पल सड़क जाम होना नियमित दिनचर्या है लेकिन इस बार जाम की स्थिति इतना भयानक रूप लिया है कि चांडिल बाजार से लोग आवागमन करने में डरने लगे हैं। विगत चार दिन से चांडिल बाजार में वाहन प्रति घंटा एक से दो किलोमीटर की गति से रेंग रहा है।
मरीज एवं विद्यार्थियों को हो रहा परेशानी : सड़क जाम से कई प्रदेश के यात्री एवं वाहन चालक त्राहिमाम तो कर रहें हैं, लेकिन सबसे अधिक परेशानी अस्पताल ले जाने वाले मरीज, परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने के लिए जाने वाले परीक्षार्थियों को हो रहा है। चांडिल बाजार में निरंतर सड़क जाम होने के कारण विद्यार्थियों को स्कूल कॉलेज पहुंचने में रोज देर हो रही है। जिसके कारण उन लोगों का भविष्य में विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। जाम का मुख्य कारण चांडिल बाजार का जर्जर नाली एवं संकरा रास्ता है।
सड़क जाम से मुक्ति दिलाने के प्रयास में जनसेवा ही लक्ष्य के संस्थापक सह आजसू के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने कहा कि अगर सरकार व प्रशासन लिखित आदेश दें तो निजी खर्च से चांडिल बाजार का नाली निर्माण कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि ईचागढ़ विधनसभा क्षेत्र के जनता की सेवा के लिए वे दिन रात तैयार है।
No comments:
Post a Comment