गुवा। महिलाओं की हिस्सेदारी को बढ़ावा देने और उन्हें उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने के मकसद से हर साल की तरह इस साल भी 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सेल गुवा क्लब में धमधाम से मनाई जाएगी। इसी के तरह खाद्यान्न सामग्री बनाए जाने की महिलाओं की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महिला समिति अध्यक्ष डॉ स्मिता भास्कर एवं सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर की अध्यक्षता में क्रोकरी प्रतियोगिता की शुरुआत की गई।
जिसमें क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में रहने वाली महिलाओं के द्वारा लज्जतदार खादय सामग्री बना परोसी गई। इस अवसर पर सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर ने कहा कि महिलाओं ने समाज को विकसित बनाने में अहम भूमिका निभाई है। वे घरेलू कामों के अलावा समाज के साथ-साथ अलग-अलग क्षेत्रों में भी अपने कौशल का प्रदर्शन करती हैं।
मौके पर सेल के दर्जनों पदाधिकारी के साथ-साथ सेल गुवा की प्राचार्य उषा राय व अन्य कई शिक्षिकाएं महिला समिति के सदस्यों के साथ उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment