Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

नरेंद्र मोदी के जन आकांक्षी योजनाओं के लाभ की उत्साह बता रही है कि भाजपा के प्रत्यासी गीता कोड़ा की जीत सुनिश्चित : डॉ दिनेशानन्द, The excitement over the benefits of Narendra Modi's public aspirational schemes shows that the victory of BJP candidate Geeta Koda is certain: Dr. Dineshanand.


भाजपा  सिंहभूम लोकसभा प्रबंधन संचालन समिति के बैठक संपन्न

चक्रधरपुर। भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा चुनाव प्रधान कार्यालय में सोमवार को सिंहभूम लोकसभा प्रबंधन संचालन समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में लोकसभा प्रभारी डॉ दिनेशानन्द गोस्वामी ने कहा कि भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी गीता कोड़ा लगातार जनसंपर्क में लगी हुई है, हर जगह ग्रामीण जनता उनका जोरदार स्वागत अभिनंदन कर रहे है। 





गीता कोड़ा जनता से सीधा संवाद कर प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के गरीबों के लोक कल्याणकारी योजनाओं के तहत, ग्रामीण जनता से पूछ रही है कि उन्हें मुफ्त राशन, आवास, पीने की पानी मील रही है कि नहीं। डॉ गोस्वामी ने कहा कि पूरे लोकसभा क्षेत्र में नरेंद्र मोदी के महिलाओं, युवाओं,आदिवासियों के जन आकांक्षी योजनाओं के लाभ मिले लाभार्थियों की उत्साह बता रही है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्यासी गीता कोड़ा की जीत सुनिश्चित है।


युवा वर्ग के भविष्य से खिलवाड करने वाली झारखंड सरकार के प्रति युवाओं के मन में रोष व्याप्त हो चुका है।झाखण्ड राज्य में प्रतियोगिता परीक्षाओं में प्रश्नपत्र लीक होना व्यवसाय बन चुका है। लोकसभा संयोजक गीता बालमुचू ने बैठसक में सभी के साथ चुनाव पर विचार विमर्श किया। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष बडकुंवर गागराई, प्रदेश प्रवका जे बी तुबिद, जिला अध्यक्ष संजय पांडे, आदित्यपुर के महापौर बिनोद श्रीवास्तव, उपमहापौर अमित सिंह बाबी, लोकसभा सह संयोजक पूर्व विधायक शशि सामड, पूर्व विधायक गुरुचरण नायक, पूर्व विधायक जवाहर लाल बानरा, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक सारंगी, पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश पूरी, पूर्व जिला अध्यक्ष गोबिंद पाठक, अमरेश प्रधान, किशोर डागा, भूषण पाट पिंगूवा, सुरेश साव, दुम्बी सोरेन, बिपिन लागुरी, प्रताप कटियार, मनोज चौधरी, कुबेरकान्त सारंगी, दिनेश चंद्र नंदी, शम्भू हाजरा, साहू पूर्ति, धीरज सिंह, प्रकाश भूषण सिंकु, वशिष्ठ प्रधान, रमेश हांसदा, मालती गिलुवा, जिला परिषद सदस्य लालमुनि पूर्ती, महिला मोर्चा जिला अध्य्क्ष दुर्गावति बोइपाई, अनुसूचित जनजाति मोर्चा मंजीत कोडा साथ संचालन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template