Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

भुमिहार महिला समाज द्वारा कदमा के ब्रह्मर्षि भवन में होली मिलन समारोह आयोजित, Holi Milan ceremony organized by Bhumihar Mahila Samaj at Brahmarshi Bhawan, Kadma,


जमशेदपुर। भुमिहार महिला समाज झारखंड की ओर से आज 17 मार्च 2024 को ब्रह्मर्षि भवन कदमा में रंग धनक कार्यक्रम (होली मिलन) का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ अनीता शर्मा, श्रीमती मंजू सिंह, श्रीमती शोभा सिंह और भूमिहार महिला समाज झारखंड कार्यकारिणी की सदस्य एवं भूमिहार समाज की 200 से अधिक महिलाएं उपस्थित रहीं। इस रंग धनक कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी सहजानंद सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन एवम गणेश बंदना से की गई । 





इसके बाद अतिथियों का सम्मान , स्वागत भाषण और स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। भूमिहार समाज की महिलाओं ने होली मिलन समारोह में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें नृत्य संगीत खेलकूद सहित मनोरंजक गतिविधिया आयोजित की गई, जिसमें समाज की सैकड़ों महिलाओं ने शिरकत किया और खुब मस्ती की । इस बार की सबसे खास बात ये रही कि भोजपुरी गायिका मीना कुमारी द्वारा फगुआ गीत प्रस्तुत किया गया और भोजपुरी गायिका के मधुर संगीत पर पूरा माहौल होली मय हो गया। 


इस अवसर पर भूमिहार महिला समाज झारखंड के कार्यकारिणी ने प्रण लिया कि महिला सशस्त्रीकरण और महिलाओं के विकास के लिए वो आगे भी काम करती रहेंगी । अब ये विकास का परियोजना सभी वर्ग की महिलाओं के लिए रहेगा। बीएमएस ने बताया कि वह समाज के विकास के लिए रोजगार एक प्रयास, पंख हाट, बच्चों की पढ़ाई जिम्मेदारी ले रही है और कुछ बच्चों को गोद भी ले रही है, जिनकी पढ़ाई की पूरी खर्च बीएमएस उठाएगी। भूमिहार महिला समाज झारखंड तहे दिल से धन्यवाद करती है अपनी साथियों को जो इस सामाजिक कार्य में मदद करती है और एकजुटता का परिचय देती है।





कार्यक्रम का समापन स्वरुचि भोजन मीडिया सदस्यों का सम्मान और धन्यवाद ज्ञापन द्वारा किया गया। रंग धनक कार्यक्रम को सफल बनाने में झारखंड भूमिहार महिला समाज झारखंड कार्यकारिणी के सदस्यों का विशेष योगदान रहा है।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template