जमशेदपुर। मानगो में अपराह्न 4:00 बजे से लेकर 8:00 बजे तक महा जाम लगा रहा। मानगो पुल से लेकर डिमना रोड और मानगो थाना से लेकर पुरुलिया रोड सभी जाम रहा। रात आठ बजे के बाद ही कुछ राहत मिली लोगों को। मानगो निवासी समेत बाहर से आनेवाली यात्री बसों में फंसे रहे। सैकड़ों यात्री ऑटो और बस छोड़कर पैदल ही साकची की ओर निकल पड़े।
जिनको हॉस्पिटल जाना था या जरूरी काम से साकची की तरफ जाना था सभी लोग फंसे रहे जाम में। क्यों जाम लगी यह ट्रैफिक डीएसपी ही बता सकते हैं। उन्होंने जाम हटाने के लिए क्या प्रयास किया यह अभी बताना चाहिए।
No comments:
Post a Comment