चक्रधरपुर। बच्चों के भविष्य निर्माण में शिक्षकों का अहम योगदान होता है। यह बातें पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ. विजय सिंह गागराई ने कही। वे सोमवार को शहर के किड्ज जॉन स्कूल में परीक्षा रिजल्ट सह पुरुस्कार वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा की बच्चों का अधिकांश समय घर में ही बीतता है,स्कूल में बच्चें कम समय बिताते हैं, लेकिन स्कूल में शिक्षक बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर शिक्षित करते हैं। इसलिए अभिभावक अपने बच्चों को विद्यालय भेजने में किसी प्रकार की कोताही ना बरते।
इस दौरान उन्होंने विद्यालय स्तर पर आयोजित किए गए परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने वाले विद्यार्थियों को रिजल्ट व पुरस्कार प्रदान किया। इस दौरान स्कूल के प्राचार्य अशद अनीस ने स्कूल के वार्षिक कार्यक्रमों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस दौरान मौजूद झारखंड पुनुरुथान के मुख्य संयोजक सन्नी सिंकू, झारखंड पार्टी के नेता मंगल सिंह सरदार ने भी स्कूल के कक्षा पूर्व प्राथमिक से लेकर पांचवी तक के विद्यार्थियों को वार्षिक परिणाम पुरस्कार देकर हौसला बढ़ाया।
इस मौके पर स्कूल की शिक्षिका कुसुमंजलi प्रधान, प्रिया अग्रवाल ,राखी सरकार ,रीता भगत, अमरीन परवीन समेत अन्य शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं व बच्चों के अभिवावक मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment