जगन्नाथपुर। जगन्नाथपुर में एक जमीन विवाद को लेकर बाप -बेटे ने मिल कर एक व्यक्ति को पकड़ कर बेहरमी से मारपीट किया उसके बाद पत्थर से मार कर सिर फोड़ कर घायल कर दिया। जिसके बाद स्थानीय लोगों के मदद से घायल हीरालाल निषाद को लेकर जगन्नाथपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपना इलाज करवाया।जिसके बाद घायल अवस्था में हीरालाल निषाद अपने परिवार को लेकर जगन्नाथपुर थाना में बाप बेटे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए एक आवेदन दिया है।
इस संबंध में थाना में दिए आवेदन में हीरालाल निषाद ने कहा है कि जगन्नाथपुर अपने बाजार स्थित खाद्य दुकान से अपने नये मकान जो रश्मि पेट्रोल पंप स्थित है ।वही जा रहा था। तभी विशाल टोला स्थित सरकारी तालाब सामने मेरा एक जमीन है मैंने देखा कि मेरे जमीन पर जगन्नाथपुर के निवासी महाबीर निषाद द्बारा मजदूरों से काम करवा रहा था। इसी दौरान मैं अपने जमीन स्थल जाकर मजदूरों को काम करने से मना कर रहा था तो इसी बीच महाबीर निषाद आ गया और गाली गलौज करने लगा तब मैंने महबीर से कहा कि मेरे जमीन पर क्यो काम कर रहे हो तो मुझें गला दबाकर मारना शुरु कर दिया।
इसी बीच महाबीर का बेटा बिक्की निषाद भी आकर मुझे मारा और दोनो हाथ पकड़ लिया और महाबीर निषाद ने पत्थर उठाकर मेरे सिर पर वार कर दिया। जिसके बाद दोनों बाप बेटा मिलकर मुझे जमीन पर पटक दिया इसी बीच स्थानीय लोगों के द्वारा मुझे बचाया गया और मुझे लेकर अस्पताल में इलाज करवाया। उन्होंने थाना प्रभारी से यह भी कहा है कि पूर्व के समय भी महावीर निषाद के द्वारा उसे जान से मारने की धमकी भी दिया गया था अगर लोगों के द्वारा आज नहीं बचाया जाता तो महावीर निषाद के द्वारा हीरालाल का हत्या होने का संभावना था इसलिए हीरालाल निषाद और उसके परिवारों ने प्रशासन से मांग किया है कि उन लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई किया जाए।
No comments:
Post a Comment