चक्रधरपुर। झामुमो ने सोमवार को चक्रधरपुर मुण्डा मानकी सभागार के समीप बिरसा प्रतिमा के समक्ष ने एकजूट होकर झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के तत्कालीन केन्द्रीय महासचिव सह सांसद रहे शहीद सुनील महतो का 17 वॉं शहादत दिवस मनाया गया। शहादत दिवस कार्यक्रम में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के नेताओं द्वारा "वीर शहीद सुनील महतो अमर रहे" का नारा देकर उन्हें याद किया गया साथ ही उनके फोटो पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से आन्दोलनकारी चिन्हितकरण आयोग के सदस्य भुवनेश्वर महतो, विधायक प्रतिनिधि पीरू हेम्ब्रम,प्रखण्ड प्रमुख ज्योति सिजुई,उप प्रमुख सह जिला संयुक्त सचिव विनय प्रधान, झामुमो प्रखण्ड सचिव सह प्रखण्ड 20 सूत्री अध्यक्ष ताराकांत सिजुई, बन्दगॉंव प्रखण्ड 20 सूत्री अध्यक्ष दोडा़य जोंको, जिला संयुक्त सचिव प्रदीप महतो,झामुमो जिला सदस्य कालिया जामुदा, झामुमो जिला प्रवक्ता दिनेश जेना, झामुमो नगर कोषाध्यक्ष राजू मल झारखण्ड आन्दोलनकारी बुधराम उरॉंव, लालू कच्छप, कुदराई सिजुई, माधो केराई, कमल, वुलुवा,लखीन्द्र आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment