Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

पश्चिमी सिंहभूम कांग्रेस कमेटी की बैठक संपन्न, जिला कांग्रेस के संगठन की सशक्तिकरण और आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर किया गया चर्चा, West Singhbhum Congress Committee meeting concluded, discussion was held on strengthening the organization of District Congress and preparations for the upcoming Lok Sabha elections.


चक्रधरपुर। कांग्रेस भवन चाईबासा में जिला कांग्रेस कमेटी की एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिला कांग्रेस के संगठन की सशक्तिकरण और आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित जिला प्रभारी  सह प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष आदरणीय बंधु तिर्की ने कहा कि 11 सदस्यों का एक कमेटी का गठन किया जाए, जो रांची जाकर प्रदेश के प्रभारी मीर साहब से मुलाकात कर जिले के उम्मीदवारी हेतू चर्चा करें, ताकि इस जिले से सांसद चुनाव हेतु उम्मीदवार तय की जा सके, उन्होंने कहा कि इस जिले से कांग्रेस पार्टी ही चुनाव लड़ेगी और चुनाव हम लोग जीतेंगे आप लोग सभी कार्यकर्ता तैयार रहें, यह सीट हमेशा से कांग्रेस का रहा है और आगामी चुनाव कांग्रेस पार्टी ही लड़ेगी। 



इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने की। कार्यक्रम का  संचालन जिले के वरीय महासचिव राजकुमार रजक ने किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुरेश कुमार सवैंया, दिकू सवैंया, विजय सामड़, अशोक बारिक, तौहीद आलम, अनीता सुमबरूई, सत्य शील हेंब्रम, अनुप्रिया सोय, गीता पूर्ति, विनोद सवैंया, कैरा बिरूवा, सुखलाल हेंब्रम, प्रेम पूर्ति, महावीर बुडीउली, रितेश तामसोय, संजय बिरूवा, शिवकर बोईपाय, बालेश्वर हेंब्रम, राजेश शुक्ला, पुरेंद्र हेंब्रम, प्रकाश महतो, देवराज चातर, राम सिंह सवैंया, नंदलाल गोप, रंजीत यादव, दीनबंधु बोईपाय, अंबर राय चौधरी, कृष्णा सोय, आदर्श अरुण बालमुचू, हिटलर सुमबरूई, अशरफुल होदा, नीतिमा बारी, प्रीतम बंकीरा, देवेंद्र नाथ चांपियन , इन सभी ने एक-एक कर अपने सुझाव को जिला प्रभारी के सामने रखा।




बैठक में सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे धन्यवाद ज्ञापन चक्रधरपुर के प्रखंड अध्यक्ष विजय सामड़ ने किया।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template