चक्रधरपुर। भारतीय जनता पार्टी के सिंहभूम संसदीय लोकसभा प्रधान कार्यालय में विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थामा। इस दौरान सभी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 वर्षों में किया गए, जनकल्याणकारी योजनाओं ,देश की अखंडता पर लिये गए कड़े निर्णयों, सबका साथ सबका विश्वास,आदिवासियों एवम गरीबों के उत्थान पर उनके द्वारा किये गए विकास कार्यों, युवाओं किसानों के साथ समाज के हर वर्ग के लिए उठाए गए अनगनित योजनाओं से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हो रहे हैं।
शामिल होने वाले में सभी लोगों को भारतीय जनता पार्टी में जिला अध्यक्ष संजय पांडे,नगर अध्यक्ष अक्षय खत्री,जवाइंग कमिटी के जिला संयोजक रवि विश्कर्मा,लोकसभा संयोजक गीता बालमुचू,चाईबासा विधानसभा सह संयोजक बिपिन लागुरी,जिला उपाध्यक्ष राकेश बबलू शर्मा,जिला महामंत्री सह चाईबासा विधान सभा सह संयोजक प्रताप कटियार महतो,नगर सह संयोजक पवन शर्मा के उपस्तिथि में शामील हुए।
जिला अध्य्क्ष संजय पांडे,गीता बालमुचू के साथ सभी ने भारतीय जनता पार्टी का अंगवस्त्र और माला पहनाकर सभी नए लोंगों को विधिवत पार्टी में शामिल किया।गीता बालमुचू ने सभी का अभिनंदन करते हुए कहा कि आप सभो ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होकर पार्टी का कंधा मजबूत किया,इसके लिए हम सभी आपसबों को दिल से आभार प्रगट करते हैं,भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है,पार्टी का एक एक कार्यकर्ता पार्टी का स्तंभ हैं,आपसभी कार्यकर्ताओ के कारण ही भारतीय जनता पार्टी को आज विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनने का गौरव मिला है।
उन्होंने कहा कि आज गीता कोड़ा जी को भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है,जो आपसबों के पार्टी में शामिल होने से,हमसभी और ज्यादा मजबूती से कार्य कर यह लोकसभा सीट ज्यादा से ज्यादा मतों से जीतेंगे। पार्टी में विकास अग्रवाल,सुभाष पोद्दार,नित्यानंद दास,सिकंदर ठाकुर,रोशन अग्रवाल,केशव दोदराजका,देवानंद केसरी,रंजीत विश्कर्मा,अक्षय शर्मा,संतोष प्रसाद,अमन कुमार,संदीप विश्वकर्मा,रामानंद माहतो,सूरज भुंइयाँ,बैजू भुइयां,रंजीत खलखो,प्रदीप विश्वकर्मा,कैलाश खलखो के साथ अनेको ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा।
No comments:
Post a Comment