चक्रधरपुर। शहर के टोकलो रोड में विवाहिता महिला मोनिका कुमारी की संदेहास्पद स्थिति में मौत होने का मामला अब तुल पकड़ने लगा। विवाहिता के मौत के बाद महिला के माइके बालों ने ससुराल वालों के ऊपर मारपीट कर गला दबा कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए चक्रधरपुर थाना में लिखित शिकायत कराया है। पुलिस ने मृतक की शव को अपने कब्जे में लेकर चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के मुताबिक चक्रधरपुर शहर के टोकलो रोड निवासी अनुराज कुमार प्रजापति के पत्नी मोनिका कुमारी रोजाना की तरह सुबह में पति को नास्ता दिया।
इसके बाद पति काम पर चला गया। शाम में काम से लौटने के बाद पत्नी मोनिका को बेड पर अचेत हालत में पाया। इसके बाद पति ने तत्काल अपनी पत्नी को इलाज के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल लाया। जहां चिकित्सकों ने जांच के उपरांत मोनिका कुमारी को मृत्यु घोषित कर दिया। इसके बाद पति ने घटना की सूचना अपने ससुराल वालों को दी। सूचना पाकर मोनिका कुमारी के मायके से माता-पिता व अन्य परिजन चक्रधरपुर पहुंचे। मोनिका कुमारी के पिता रघु कुमार, माता ललिता देवी व बहन सीमा कुमारी का ससुराल वालों के ऊपर मोनिका का साधारण मौत नहीं होने का आरोप लगाते हुए पति व ससुराल वालों ने मारपीट कर गला दबाकर हत्या कर दी है।
मायके वालों ने बताया कि कुछ दिन पहले मोनिका मोबाइल खरीदने के लिए पैसा मांगी थी, लेकिन मोनिका का छोटा बहन की शादी होने के कारण उसे पैसे नहीं दिया गया। उसके कुछ दिन बाद उसकी अचानक मौत हो गई। महिला के परिजनों ने पुलिस से गुहार लगाते हुए कहा कि जांच कर उचित कार्रवाई की जाए। इस संबंध में महिला के पति अनुराज कुमार प्रजापति ने कहा कि हम काम करने के लिए गए थे।
वापस भोजन करने के लिए घर पहुंचे, तो देखा कि बेड पर मोनिका अचेत हालत में पड़ी हुई है। इसके बाद उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया, परंतु चिकित्सकों ने मृत्यु घोषित कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने बताया कि महिला मोनिका का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा की हत्या हुआ है या साधारण मौत हुई है। बरहाल परिजन शव लेकर चले गए।
No comments:
Post a Comment