चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर रेल मंडल में गुरुवार को यात्री और मालगाड़ी ट्रेन का आमने-सामने टक्कर होने से बाल बाल बच गया। जिससे एक बड़ा हादसा समय रहते हुए गाड़ी के चालक के सूझबूझ के कारण टल गया। यह घटना चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनी और वीरबांस रेलवे स्टेशन के बीच का है. जहा ट्रेन संख्या 22861 हावड़ा तितलागढ़ कांताबाजी इस्पात एक्सप्रेस और एक माल गाड़ी ट्रेन आमने-सामने हो गया।
अचानक दोनों ट्रेन के चालक आमने-सामने ट्रेन देखकर एक दूसरे से संपर्क कर ब्रेक लगा दिया। इस्पात एक्सप्रेस का अचानक ब्रेक लगने से ट्रेन में सफ़र कर रहे यात्रियों के बीच अपरा तफरी मच गया। जब ट्रेन का ब्रेक लगा तभी इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन की रफ़्तार 130 किलोमीटर प्रति घंटा बताया जा रहा है। यह ट्रेन टाटानगर से चक्रधरपुर की ओर आ रही थी। ट्रेन जब वीरबांस और सिनी स्टेशन के बीच पहुंची तो ट्रेन के चालक ने अचानक से ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। यात्रियों ने जब नीचे उतारकर देखा तो ट्रेन के आगे महज 100 मीटर की दुरी पर एक मालगाड़ी उसी रेल पटरी पर सामने से कड़ी थी।
जिसका फासला काफी कम होने से रेल यात्रियों में अफरा तफरी का माहौल बन गया। ट्रेन सही समय पर नहीं रूकती तो एक बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता। काफी देर तक ट्रेन रुकने के बाद मालगाड़ी को पीछे की ओर किए गए। इसके बाद लाइन क्लियर कर इस्पात एक्सप्रेस को चक्रधरपुर की ओर रवाना किया गया। इधर इस घटना की जानकारी चक्रधरपुर रेल मंडल में पहुंचते ही अपरा तफरी मच गई। इस संबंध में कोई भी अधिकारी बोलने के लिए तैयार नहीं। हालांकि कुछ जानकार बताते हैं कि ऑटो सिग्नल सिस्टम होने के कारण ऐसा हुआ है. बरहाल जिस तरह ट्रेन आमने-सामने हुआ था उसे एक बड़ा हादसा होने से इनकार भी नहीं किया जा सकता। बरहाल पूरे मामले की जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगा।
No comments:
Post a Comment