Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

विधायक प्रतिनिधि ने किया सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास , MLA representative laid the foundation stone of road construction work


2 करोड़ 36 लाख की लागत से बनेगी, 8 हजार 3 सौ फीट सड़क एवं तीन स्लेब का 1 पुलिया 

चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड में विधायक सुखराम उरांव के प्रतिनिधि मिथुन गागराई एवं चक्रधरपुर प्रखण्ड के विधायक प्रतिनिधि पीरू हेम्ब्रम द्वारा संयुक्त रूप से रविवार को बंदगांव प्रखण्ड के सांवनिया पंचायत अंतर्गत ग्राम लागोरा में नदी से बंदगांव सिमाना तक पहुंचने वाली  8 हजार 2 सौ फीट पी.सी.सी.सड़क निर्माण एवं तीन स्लेब के 24 मीटर के एक पुलिया निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। लघु सिंचाई प्रमण्डल, चाईबासा के तत्वावधान में जिला खनिज फाउण्डेशन ट्रस्ट (D.M.F.T) के मद से 2 करोड़ 36 लाख रुपये की लागत की राशि से बनने वाली सड़क के निर्माण कार्य की जिम्मेदारी ईगल इंजीकॉन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को मिला है। इससे पहले अतिथियों का ग्रामीणों द्वारा स्वागत गीत गा कर एवं पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया।





मौके पर जिला परिषद सदस्य जोसफिन हमसाय एवं सांवनिया पंचायत की मुखिया रजनी पुष्पा हेम्ब्रम द्वारा विधायक सुखराम उरॉंव का आभार व्यक्त किया एवं स्थानीय ग्रामीणों की ओर से धन्यवाद दिया। विधायक प्रतिनिधि पीरू हेम्ब्रम ने कहा विधायक सुखराम उरॉंव लगातार विकास का कार्य कर रहे हैं वे आगे भी करते रहेंगे। लेकिन कुछ बहुरूपिए चुनाव के समय दो चार टोकरी मिट्टी छिड़क कर प्रलोभन देकर वोट का सौदा करने चले आते हैं, और हम ऐसे बहुरुपियों के झांसे में आकर बहक जाते हैं, अभी भी वक्त है, बहुरुपियों के झांसे में नहीं आयें और अपना वोट बर्बाद न करें।


विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई ने भी लोगों से काम के बदले वोट देने की अपील की। इस अवसर पर झामुमो जिला किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रेम मुण्डरी, बन्दगॉंव प्रखण्ड 20 सूत्री अध्यक्ष दोडा़य जोंको, झामुमो जिला संयुक्त सचिव प्रदीप महतो, स्थानीय झामुमो नेता शंकर नायक, विकास मुण्डु लच्क्षुराम मुण्डरी, सिकन्दर मुण्डरी,वासु मानकी,अल्ब्रेट मुण्डरी सहित भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template