चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिला के सरकारी कार्यालय में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर ने समान काम, समान वेतन, मनदेय कटौती, की पद को नियमितीकरण करने की मांग को लेकर रविवार को चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में एक बैठक झारखंड राज्य सामाजिक सुरक्षा कंप्यूटर ऑपरेटर संघ के बैनर तले जिला के तमाम कंप्यूटर ऑपरेटरों ने बैठक की। जिसकी अध्यक्षता कंप्यूटर ऑपरेटर शेखर सिंह ने किया। बैठक में मुख्य रूप से झारखंड अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के पश्चिम सिंहभूम जिलाध्यक्ष सदानंद होता मौजूद थे।
बैठक में जिला के कंप्यूटर ऑपरेटरों ने कहा कि प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटरों का मानदेय पुनरीक्षित करते हुए समान काम के बदले समान वेतन का अधिकार देने, सभी कंप्यूटर ऑपरेटरों का जीवन बीमा, सड़क दुर्घटना बीमा का अधिकार दिया जाए, ताकि हमारे बाद हमारे परिवार को किसी प्रकार की आर्थिक तंगी से जूझना ना पड़े। कंप्यूटर ऑपरेटर के पद सृजित करते हुए सामाजिक सुरक्षा में कार्यरत प्रखंड एवं अंचल के कंप्यूटर ऑपरेटरों को स्वीकृत ए पद के अनुरूप समायोजित किया जाए। 60 वर्ष की आयु तक कंप्यूटर ऑपरेटरों का सेवा सुरक्षित किया जाए, जिला सामाजिक सुरक्षा कार्यालय द्वारा कंप्यूटर ऑपरेटरों के मानदेय कटौती पर रोक लगाई जाए।
रविवार एवं सरकारी अवकाश, ओवरटाइम कार्य करवाने पर उसका अतिरिक्त भुगतान किया जाए आदि बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। साथ ही प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटरों के कार्यालय व शिविर में बिचौलियों द्वारा धमकाया जाता है। ऐसी स्थिति में विभाग बिचौलियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने कि मांग किया गया है। इस अवसर पर झारखंड अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष सदानंद होता ने कहा कि झारखंड सरकार के विभिन्न विभागों, कार्यालयों में संविदा, एकमुश्त राशि, कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर, डाटा एंट्री कंप्यूटर ऑपरेटर का मासिक परिलब्धि सचिवालय एवं संलग्न कार्यायलयों के लिए 36800 रूपए एवं अन्य कार्यालय में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटरों को 34400 रूपए प्रति मानदेय कर दी गई, परंतु प्रखंड व आंचल कार्यालय के अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटरों का मासिक परिलब्धि में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।
जो प्रखंड व अंचल कार्यालय में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटरों के साथ अन्याय है। समान काम समान वेतन, मानदेय कटौती, कंप्यूटर ऑपरेटरों की पद को नियमितीकरण करने की मांग को लेकर संबंधित विभाग के सचिव एवं मंत्री से वार्ता की जाएगी। मेहता आके आंदोलन किया जाएगा। मौके पर पल्लवी बोस, मंजू केराई, इंद्रजीत प्रधान, शिव कुमार, रेंजर बोदरा, गौरव प्रधान, शिव करूवा, प्रमोद सिंह, भोला सिंह, ज्योति हेंब्रम, रॉकी प्रजापति, कमल किशोर लागुरी आदि कंप्यूटर ऑपरेटर मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment