गुवा। नोवामुंड़ी प्रखंड के गुवा पश्चिमी पंचायत अंतर्गत गुवासाई गांव में गुवासाई से लेकर प्रीपेड कॉलोनी तक पीसीसी पथ निर्माण के साथ शिलान्यास पश्चिमी सिंहभूम के सांसद गीता कोड़ा ने किया। यह पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास पूजा-पाठ कर एवं नारियल फोड़कर किया। उसके बाद सांसद गीता कोड़ा ने लोगों को संबोधित कर कहा कि गुवासाई से लेकर प्रीपेड कॉलोनी तक ग्रामीणों को आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। खासकर ज्यादा परेशानी बारिश के दिनों में होती थी।
यह रास्ता पूरा कीचड़ में तब्दील हो जाता था। इस समस्या का समाधान के लिए गुवासाई गांव के ग्रामीणों ने सड़क बनाने के लिए गुहार लगाई थी। ग्रामीणों की मांग को लेकर उपायुक्त से सड़क निर्माण के संबंध में मांग की गई थी। और यह सड़क डीएमएफटी फंड के द्वारा पीसीसी सड़क का निर्माण किया जा रहा है। क्योंकि यह क्षेत्र खदान क्षेत्र है। और यहां संचालित खदानों का प्रॉफिट का एक अंश डीएमएफटी फंड में जमा होता है। और यह सोच देश के प्रधानमंत्री मोदी जी की सोच की वजह से ही डीएमएफटी फंड की स्थापना की गई थी।
जिस क्षेत्र में खदानें चल रही है वहां लाभ का अंश जिले में ही आएं और इसी फंड के द्वारा इस जगह का विकास की जा सके। इस मौके पर पश्चिमी पंचायत मुखिया पद्मिनी लागुरी, पूर्वी पंचायत मुखिया चांदमनी लागुरी, भाजपा सारंडा मंडल अध्यक्ष कैलाश दास,जेएसएलपीएस जेंडर सीआरपी ममता देवी, गीता देवी, झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे, बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन इंटक के उपाध्यक्ष दिलबाग सिंह, नाजिर खान, सलीम कुरैशी, नरेश दास, अंतर्यामी महाकुड सहित विभिन्न समूह की महिलाएं मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment