गुवा। मेघाहातुबुरु के सेलकर्मी बलेन्द्र शाह के आवास संख्या-ए-59/3 में दोपहर के समय एक लंबा, काला एवं विषैला सांस घुस आने की वजह से घंटो अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा। सांप घरवालों को डंसने हेतु अनेक प्रयास किया। जिससे घर में मौजूद सारे सदस्य सुरक्षित बाहर भाग निकले।
इसके बाद बलेन्द्र ने घर से सांप बाहर निकालने हेतु लोगों से मदद मांगना प्रारम्भ किया। इसके बाद सांप पकड़ने के विशेषज्ञ कुछ युवक मदद हेतु आगे आयें एवं बलेन्द्र शाह के घर से काफी परिश्रम के बाद सांप को सुरक्षित निकाल पास के जंगल में छोड़ दिया। बताया जा रहा है कि बेमौसम वर्षा व अन्य वजहों से यह सांप जंगल से उक्त आवास में आ घुसा था।
No comments:
Post a Comment