जमशेदपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का जश्न मनाते हुए श्रीलेदर्स ने अपने बिष्टुपुर स्थित शोरूम में महिला ग्राहकों के लिए श्रीशक्ति नामक अभियान का भव्य आयोजन के साथ समापन किया। महिलाओं को समर्पित श्रीशक्ति अभियान 8 मार्च को प्रारंभ हुआ था जिसका आज बिष्टुपुर स्थित श्रीलेदर शोरूम के बिप्लबी सुरेश डे भवन सभागार में भव्य समारोह के साथ संपन्न हुआ।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पर्वतारोही पद्मश्री प्रेमलता अग्रवाल, सारेगामा लिटल चैंप्स फेम गायिका श्रद्धा दास और कॉमेडियन एंड डांसर नंदिता श्रीवास्तव उपस्थित हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी सह श्रीलेदर्स की ज्योत्सना डे ने किया। मौके पर ज्योत्सना डे एवं मुख्यतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया गया। मौके पर अतिथियों ने अपने संबोधन में महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ने का आह्वान किया।
इस अवसर पर अतिथियों द्वारा 50 सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों को एसएल- स्पोर्ट्सवियर टी-शर्ट देकर सम्मानित भी किया गया। वहीं उपस्थित महिलाओं के लिए विभिन्न खेलों का आयोजन भी किया गया, जिसमे वे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। बता दें, कि श्रीशक्ति अभियान 08 से 15 मार्च तक चला। इसमें भाग लेने के लिए श्रीलेदर्स के फेसबुक और इंस्टा पेज को फॉलो करना था और एसएल मोबाइल ऐप डाउनलोड करना था। इसके अलावा एसएल स्पोर्ट्सवियर टी-शर्ट पहनकर इंस्टाग्राम के लिए रील बनाना था।
No comments:
Post a Comment