जमशेदपुर। महाकाल सेवा कमेटी द्वारा महाशिवरात्रि के अवसर पर माता का जागरण एवं भण्डारा का भव्य आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम श्री श्री सार्वजनिक सतोषी माता काली मंदिर शास्त्री नगर, ब्लॉक नं : 4, हनुमान मंदिर के समीप विराट रूप से आयोजित किया गया। इस मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु गण उपस्थित हुए। कार्यक्रम में 11 फीट की शिवलिंग एवं झाकियाँ मुख्य आकर्षण का केंद्र बना रहा।
कार्यक्रम में बतौर अतिथि महाकाल सेवा कमेटी के संरक्षक मुन्ना सिंह, पत्रकार नागेन्द्र कुमार एवम मनोज शर्मा समेत दर्जनों गणमान्य महानुभावों को आयोजकों द्वारा अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। रात्रि जागरण में बिहार के प्रसिद्ध गायक कलाकार विनय बिहारी एवम गायिका मिली मुखर्जी के जोड़ी ने अपने सुरीले अंदाज में एक से बढ़कर एक भजन गाए और श्रद्धालुओं को झुमने पर मजबूर कर दिया।
इस दौरान हनुमान, शिव पार्वती की आकर्षक झांकी भी निकाली गई । मंदिर परिसर की सजावट एवम विद्युत सज्जा भी कार्यक्रम में चार चांद लगाने का काम किया। महाकाल सेवा कमेटी के अध्यक्ष मंटू सिंह एवम संरक्षक मुन्ना सिंह के नेतृत्व में महाकाल सेवा कमेटी के तमाम सदस्यों के अथक प्रयास एवम कठिन परिश्रम से यह कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। इस मौक़े पर संस्था के निम्न सदस्यों का अहम योगदान रहा।
जिनमें प्रमुख रूप संजीव सिंह, श्यामलाल, रंजीत सरकार, नकुल, मिंटू कुमार, संतोष, उपेंद्र, राकेश, चौहान, रितिक, अमित, तन्मय, शेखर राव, राजू राव, अनिल कुमार ,आकाश सिंह, सतीश सिंह, प्रशांत पटनायक, मनोज, भैया, राजेश महतो, गोरा, हिमांशु, जोंटी, प्रकाश साहू, नितीश, नितेश, कौशल, रोनित, रोहन, सौभ, छोटका, अविनाश, गोलू, शिवम, विकास, दयाल, अरविंद जी सिंह, बिट्टू, विशाल मुरमुर, विकास, सुभाष गुप्ता, रंजन तिवारी, राजू एवम महिलाएं में विशेष तौर पर विनीता, अंजलि, अनामिका, संजू देवी, श्वेता सिंह, तनु साहू, किरण स्वामी, सोनी, स्नेहा, खुशी, सोनम, प्रिया, स्वर्ण, कंचना जी आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment