Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

आ रही है आज याद अक्षय की ..करता था दिलों पर राज : सांसद गीता कोड़ा, Today I am remembering Akshay...he used to rule our hearts: MP Geeta Koda


अक्षय चौबे के स्मृति में आयोजित  क्रिकेट का महायुद्ध मारवाड़ी युवा मंच चाईबासा शाखा के विजय, मंत्री दीपक बिरुवा एवं एसडीपीओ सदर राहुल देव बड़ाइक ने दी श्रद्धांजलि दीप प्रज्वलित कर किया खेल का शुभांरभ

चक्रधरपुर। रविवार को स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में स्वर्गीय अक्षय चौबे की स्मृति में शहर की प्रमुख सामाजिक संस्थाओं जिनमें अक्षय सक्रिय सदस्य के रूप में था क्रमश: चाईबासा चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ,मारवाड़ी युवा मंच चाईबासा शाखा, रोट्रैक्ट क्लब चाईबासा, एवं लायंस क्लब चाईबासा के मध्य क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के तहत टूर्नामेंट में चारों टीमों के मध्य नाकआउट मैच खेला गया। प्रथम मैच चाईबासा चैंबर एवं रोट्रैक्ट क्लब के मध्य खेला गया।





जिसमें चाईबासा चेंबर ने टॉस जित कर पहले बल्लेबाजी  करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 8 ओवरों में प्रतिद्वंदी टीम के समक्ष 88 रनों का लक्ष्य रखा। जिसे अंतिम ओवर तक भी रोट्रैक्ट क्लब हासिल नहीं कर पाया और चाईबासा चैंबर ने पहला नॉकऑउट मैच में जित हासिल की दूसरे नॉकऑउट मैच में टॉस जीत कर लायंस क्लब ने क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए मारवाड़ी युवा मंच ने अपनी प्रतिद्वंदी टीम के समक्ष 116 रनों का विशाल स्कोर बनाया। अपनी पूरी कोशिशों के बावजूद 8 ओवरों में इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए लायंस क्लब मात्र 72 रन ही बना पायी तत्पश्चात फाइनल मैच चाईबासा चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज बनाम मारवाड़ी युवा मंच के मध्य खेला गया। जिसमें टॉस जीत कर मारवाड़ी युवा मंच ने पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया बल्लेबाजी करते हुए चाईबासा चैंबर के सलामी बल्लेबाज निशान चौबे एवं नित्यम नेवटिया की जोड़ी ने  10 ओवरों में 101 रनों का लक्ष्य दिया।


जिसे बहुत ही रोमांचक रूप मारवाड़ी युवा मंच के सलामी बल्लेबाज राहुल विजयवर्गीय एवं विपुल दाहिमा ने महज 8 ओवरों में ही मारवाड़ी युवा मंच को जीत दिलाई। टूर्नामेंट के समापन की प्रस्तुति समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद गीता कोड़ा विशिष्ट अतिथि के रूप में चाईबासा चैंबर अध्यक्ष  मधुसूदन अग्रवाल पश्चिमी सिंहभूम क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव असीम कुमार सिंह राजेश कुमार चौबे अनीता चौबे एवं आनंद सिंह उपस्थित थे।मंचासीन अतिथियों  ने अपने अपने सम्बोधन में अक्षय को याद करते हुए उसे जुडी बातों को उल्लेख किया  को  महासचिव  असीम कुमार सिंह ने स्पष्ट किया। इस प्रकार के आयोजन को पश्चिमी सिंहभूम क्रिकेट संघ सदा समर्थन करेगा चेंबर अध्यक्ष  मधुसूदन अग्रवाल ने आस्वस्त किया इस टूर्नामेंट का हर वर्ष होगा आयोजन क्रमवार सम्बोधन में सांसद गीता कोड़ा द्वारा उनकी अक्षय से हुई आखरी भेंट को उल्लेख करते हुए कहा आ रही है।





आज याद अक्षय की ..करता था दिलों पर राज उन्होंने ने यह भी कहा की इस आयोजन से अक्षय को प्रति वर्ष करेंगे याद वो सभी की दिलों में आज भी है यही होगी। अक्षय को सच्ची श्रद्धांजलि सम्बोधन के पश्चात सर्वप्रथम आयोजन समिति द्वारा मुख्य अतिथि ,विशिष्ट अतिथियों एवं  मैच अंपायर उपेंद्र चौरसिया जयंत विश्वकर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनन्दन किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता मारवाड़ी युवा मंच चाईबासा शाखा एवं उपविजेता टीम चाईबासा चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज को पुरस्कृत किया गया। 


अपने अच्छे खेल के प्रदर्शन हेतु मैच अनुसार  नितिन प्रकाश(मैन ऑफ़ द मैच)  राहुल विजयवर्गीय(मैन ऑफ़ द मैच)  वरुण मुंद्रा(बेस्ट फील्डर)  विपुल दाहिमा(मैन ऑफ़ द मैच)  जितेश खंडेलवाल (बेस्ट बॉलर) के रूप में पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम में मंच संचालन हर्ष सुल्तानिया द्वारा किया गया।


No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template