चक्रधरपुर। झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के तत्वाधान में प्राधिकार के तत्वाधान में एल ए डी सी के प्रमुख सुरेंद्र प्रसाद ने सहायक एल ए डी सी रत्नेश कुमार के साथ स्थानीय मंडल कारा में आवासित बंदियों से मुलाकात कर वैसे बंदियों का पता लगाने का प्रयास किया।
जिनके पास अधिवक्ता न हो या जिनके परिजन उनसे मिलने नहीं आते हो या उन्हें जमानतदार नहीं मिल पा रहा हो, ज्ञात हो कि ऐसे मामलों में उन्हें प्राधिकार के द्वारा नि:शुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाती है, प्रत्येक माह के पहले और दूसरे रविवार को प्राधिकार के द्वारा मंडल कारा में यह कार्यक्रम संचालित किया जाता है, इस दौरान उन्होंने बंदियों को विधिक जानकारी भी प्रदान किया।
No comments:
Post a Comment