Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

आईटीआई पास विद्यार्थियों के लिए अप्रेंटिस करना जरूरी : सीजीएम, It is necessary for ITI pass students to do apprenticeship: CGM


गुवा। सेल की मेघाहातुबुरु खदान प्रबंधन ने सीजीएम आरपी सेलबम के नेतृत्व में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें दो बैच के आइटीआई पास सारंडा के विभिन्न गांवों के 20 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र, बैग और फाईल दिया गया। इसके अलावे सारंडा के गांवों के 10 किसानों के बीच सब्जियों के बीज, खाद, झरना आदि वितरण किया। सभी 20 विद्यार्थियों को सीएसआर योजना के तहत मेघाहातुबुरु प्रबंधन ने अपने खर्च से आइटीआई कराया है। सीजीएम आरपी सेलबम ने आइटीआई पास सभी छात्रों का बेहतर भविष्य की कामना करते हुये कहा कि ग्रामीण विद्यार्थियों का स्कील डेवलपमेंट व बेहतर भविष्य हेतु आइटीआई कराया जा रहा है।





एचएएम का प्रशिक्षण भी जल्द प्रारम्भ करेंगे। उन्होंने कहा कि सिर्फ आइटीआई कर लेने से नौकरी नहीं मिलेगी। इसके लिये कम से कम एक साल या उससे अधिक का अप्रेंटिसशिप व कार्य अनुभव जरुरी है। सेल प्रबंधन भी एक वर्ष का अप्रेंटिसशिप करा रहा है। इसके अलावे कम्प्यूटर आदि का प्रशिक्षण भी सेल प्रबंधन दे रहा है। शिक्षा व अनुभव निरंतर प्राप्त करते रहने से सफलता अवश्य मिलेगी। 


उन्होंने कहा कि हम सारंडा के किसानों का आर्थिक उन्नति हेतु हमेशा सब्जियों की बीज आदि वितरण कर रहे हैं, आगे भी सहयोग करते रहेंगे। 


इस कार्यक्रम में बहदा, कुमडीह, बाईहातु, बालिबा, कोलायबुरु, छोटानागरा, होंजोरदिरी, किरीबुरु, मेघाहातुबुरु, नुईयागड़ा आदि के ग्रामीणों के अलावे महिला समिति की अध्यक्ष स्टेला सेलबम, महाप्रबंधक एसके सिंह, महाप्रबंधक वीके सुमन, महाप्रबंधक योगेश प्रसाद राम, महाप्रबंधक केबी थापा, महाप्रबंधक विकाश दयाल, उप महाप्रबंधक संजय कुमार सिंह, कल्याण माझी, जी के नायक, सहायक महाप्रबंधक अवधेश सिंह, आर स्वांय, राम बाबू डोराडला, अजीत कुमार, एन के विश्वास, डा मनोज कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक आलोक वर्मा, संदीप भारद्वाज आदि अन्य उच्च अधिकारी शामिल थे।





No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template