Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल चाईबासा का 10 वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम शत् - प्रतिशत रहा, Surajmal Jain DAV Public School Chaibasa's 10th and 12th exam result was 100%.


चक्रधरपुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 10 वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम शत् - प्रतिशत रहा। इस अवसर पर प्राचार्या रेखा कुमारी ने सभी छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। ज्ञात हो कि बारहवीं विज्ञान संकाय से कुल 80 व वाणिज्य संकाय से 57 बच्चों ने भाग लिया। 




विज्ञान संकाय से प्रभात कुमार झा ने 90.8% अंकों के साथ प्रथम स्थान, आदिति मित्तल ने 88.6% अंकों के साथ द्वितीय स्थान व प्रिया गुप्ता ने 88.2 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाणिज्य संख्या से अर्श सिन्हा ने 90.8 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान, सुभद्रा अग्रवाल व हर्षित शर्मा  ने 90.6 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय और सारा परवीन व हर्षाड्क गोयल ने 88.8% अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।


दसवीं का भी परीक्षा परिणाम शत् - प्रतिशत रहा। कक्षा दसवीं से बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की कुल संख्या 192 थी जिसमें  96.6% अंकों के साथ स्वयं सिद्धांत सारंगी प्रथम स्थान व 96.4% अंकों के साथ अवध अग्रवाल द्वितीय स्थान और 96.2% अंकों के साथ फलक प्रिया कलुण्डिया तृतीय स्थान पर रही। गौरतलब हो कि 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 24 रही। 


उनके नाम हैं अहाना चंदा ,लावण्या अग्रवाल, दीक्षा पसारी ,श्वेता कुमारी ,समीर कुमार पाल ,रिचा गुप्ता, सुब्रतो पायरा,लक्ष्य विश्वकर्मा ,सृष्टि सिंह ,अर्पित राज ,शिवम अग्रवाल ,ऋषिका केडिया ,समृद्धि श्रीवास्तव, आस्था गोप,अक्षत कुमार जायसवाल ,सिद्धि जिंदल, सायन सेनगुप्ता, सौम्यदीप नंदी, मन्नत खोवाला,शुभम नेवटिया एवं सूर्यांश कुमार कश्यप।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template