Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

मोदीजी के जन कल्याणकारी कार्यों से प्रभावित होकर कांग्रेस के जिला और नगर इकाई के कार्यकर्ता भाजपा में शामिल, Impressed by Modiji's public welfare works, Congress district and city unit workers join BJP.


चक्रधरपुर। लोकसभा कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  की जन कल्याणकारी कार्यों से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी के जिला इकाई और चाईबासा नगर इकाई के पदकारीयो ने भाजपा में शामिल हुए, जिन्हें प्रदेश महामंत्री सांसद प्रदीप वर्मा, प्रदेश मंत्री सरोज सिंह,लोकसभा संयोजक गीता बालमुचू ने माला एवं अंग वस्त्र पहनाकर भाजपा में शामिल कर स्वागत किया। 




मौके पर प्रदीप वर्मा  ने उनसे कहा कि आपसबों जोहार नमस्कार, आपके भारतीय जनता पार्टी में जुड़ने से पार्टी और मजबूत हुई है, आपके अनुभव का लाभ भाजपा को निश्चित रूप से मिलेगी, आपको पूरा सम्मान पार्टी में मिलेगा, आप सभी पार्टी के अनुभवी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जोर शोर से लग जाएं, जिससे कि सिंहभूम लोकसभा सीट से हमारे प्रत्याशी गीता कोड़ा भारी मतों से जीत हासिल कर श्री मोदी के अबकी बार सिंहभूम सहित 400 पार के आह्वान पर हम सभी सफल होकर फिर से एक बार श्री मोदी को देश का प्रधानमंत्री बना सकें।


भाजपा में शामिल होकर सभी ने एक सुर में भारतीय जनता पार्टी जिन्दाबाद नरेंद्र मोदी जिंदाबाद गीता कोड़ा जिंदाबाद भारत माता की जय की नारा लगाया। शामिल होने वाले में कांग्रेस पार्टी के जिला सचिव संतोष सिन्हा,जिला कार्यकारिणी सदस्य राकेस सिंह, चाईबासा नगर अध्यक्ष अजय कुमार, नगर उपाध्यक्ष संजू साव,नगर सचिव दिनेश विश्वकर्मा, वरिष्ठ कार्यकर्ता जुम्बल सुंडी, नन्दगोपाल दास बुल्लू, मानकी गोडसोरा, बूथ अध्यक्षों में मोनू निषाद, संतोष साव, प्रदीप साव, प्रेम साव, वीर सिंह दास, राकेश सिंह, मुन्ना आलम, सदस्यों में राजू नायक, नवनीत टोप्पो, संजू कुजूर, अविनाश कच्छप, रोहन कुजूर महेश नायक, संजय लकड़ा, रोहित कच्छप, प्रीतम खलखो, रमेश तिर्की, विकास लकड़ा, संजय कुमार राम भारतीय जनता पार्टी  में शामिल हुए।


इस अवसर पर महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष दुर्गावति बोइपाई, मीडिया प्रभारी हेमन्त कुमार केशरी, जितेंद्र ओझा, त्रिशानु राय, अनंत शयनम, सुमति तुबिड़, जानकी देवी समेत अनेक केसरी कर्ता उपस्तिथ रहे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template