Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

गीता थिएटर द्वारा आयोजित 10 दिवसीय समर कैंप का समापन समारोह डॉल्फिन क्लब में हुआ संपन्न, The closing ceremony of the 10-day summer camp organized by Geeta Theater was held at Dolphin Club,


जमशेदपुर। जमशेदपुर कला संस्कृति नाट्य संस्थान गीता थिएटर के सौजन्य से आयोजित 10 दिवसीय समर कैंप 2024 का समापन समारोह समाजसेवी शंभू चौधरी के डॉल्फिन क्लब में भव्य रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बतौर अतिथि डॉल्फिन क्लब संचालक एवं समाजसेवी शंभू चौधरी, हिंद आईटीआई प्रोपराइटर ताहिर हुसैन, डॉ• राजीव लोचन , जिला कुष्ठ परामर्शी पूर्वी सिंहभूम, बहुभाषी फिल्म अभिनेता गुरूशरण सिंह सम्मिलित हुए जिनका स्वागत सह अभिनंदन गीता थिएटर के कलाकारों द्वारा तुलसी का पौधा देकर किया गया। 




कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान गाकर किया गया । इसके बाद समर कैम्प प्रतिभागी प्रिया कुमारी द्वारा गणेश वंदना की प्रस्तुति कि गई। 10 दिवासीय समर कैम्प मे अभिनय को प्रमुखता दिया गया जिसके फलस्वरूप बच्चों द्वारा लघु नाटक का शानदार मंचन किया गया। नाटक समाप्ति के बाद बच्चों द्वारा लोक नृत्य पर प्रस्तुति दिया गया। समारोह के अंत में उपस्थित अतिथियों द्वारा 10 दिवसीय समर कैंप के प्रतिभागी बच्चों को सर्टिफिकेट एवं प्रशिक्षकों को दक्षिता पत्र प्रदान कर आभार व्यक्त किया गया। 


इसके पश्चात समर कैंप के समापन समारोह में सम्मिलित समस्त आतिथि प्रतिभागी बच्चे, प्रशिक्षक एवं गीता थिएटर के सदस्यों ने देर शाम तक डॉल्फिन क्लब के स्विमिंग पूल का लुप्त उठाया। वहीं गीता थिएटर की अध्यक्ष गीता कुमारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस  समर कैंप आयोजित करने का उद्देश्य कोई धन कमाना या सरकार के नज़र में दिखना नहीं है यह समर कैंप संगठन खुद के खर्च पर तथा अन्य सहायक संस्थान के सहायता पर 2014 से आयोजित करते आ रही है, ताकि मध्य व निम्न परिवार के बच्चे जो आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण ग्रीष्मकाल के छुट्टियों में कहीं घूमने नही जा सकते या बड़े-बड़े संस्था के महंगे आयोजनों का हिस्सा नहीं बन पाते हैं तथा रात्रि स्लम एरिया के नशे में लुप्त बच्चों के जीवन को नया मोड़ देने के उद्देश्य से इस तरह का समर कैंप आयोजित किया जाता है। जिससे एक अच्छे समाज की स्थापना हो सके।



आपको बता दें कि गीता थिएटर द्वारा आयोजित 10 दिवसीय समर कैंप में जमशेदपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 70 से अधिक बच्चे इसका हिस्सा बने तथा समारोह को सफल बनाने में डॉल्फिन क्लब, हिंद आईटीआई, रोटरेक्ट क्लब कालीमाटी जमशेदपुर ,O3 फ्रेंड क्रिएशन आदि का प्रमुख योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template