Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

प्रेमनगर मकदम छठ घाट पर मां तारा की 37 फीट की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा की गई, The 37 feet statue of Maa Tara was consecrated at Premnagar Makadam Chhath Ghat.


जमशेदपुर। लक्ष्मीनगर प्रेमनगर मकदम छठ घाट में मां तारा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन भव्य रूप से किया गया . 37 फीट ऊंची मां तारा की प्रतिमा का विधायक सरयू राय ने अनावरण किया. साथ ही मां तारा की छोटी मूर्ति का अनावरण भी किया गया. संध्या बेला में मां की मूर्ति के साथ नगर भ्रमण किया गया. गाजे-बाजे के साथ पूरे लक्ष्मीनगर, प्रेमनगर, जेम्को में नगर भ्रमण हुआ. 




लोगों ने जगह-जगह मां के दर्शन किया और अपने घर की सुख-शांति की कामना की. इससे पहले सुबह विधि-विधान से मां की प्रतिमा का अधिवास किया गया. मां को 110 किलोग्रमा चावल में अन्नाधिवास हुआ. 50 लीटर घी में घृताधिवास हुआ. साथ ही पुष्पाधिवास भी किया गया. उक्त कार्यक्रम हिंदू जागरण मंच के तत्वावधान में आयोजित किया गया. 


मौके पर कार्यक्रम के संयोजक अमित शर्मा ने बताया कि 6 जून को वीरभूम (पश्चिम बंगाल) स्थित तारापीठ के पंडित गोवर्धन नाथ व अन्य ग्यारह पुरोहितों की टीम द्वारा अघोर हवन किया गया . इसके साथ अनुष्ठान की पूर्णाहुति होगी. मंच की तरफ से महाभोग का आयोजन भी किया गया है, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से उदय प्रताप सिंह उर्फ पिंटू , ज्वाला सिंह , बी प्रह्लाद राव समेत आस पास के समस्त बस्ती वासियों की सार्थक भूमिका रही.



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template