Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

मिथिला सांस्कृतिक समारोह बुद्ध मंदिर मैदान में 8 जून को शुरू, प्रचार रथ निकला, Mithila cultural festival started on June 8 at Buddha temple grounds, publicity chariot started,


जमशेदपुर। मिथिला सांस्कृतिक परिषद , जमशेदपुर के तत्वावधान में द्विदिवसीय विद्यापति स्मृति पर्व समारोह का भव्य आयोजन दिनांक 8 और 9 जून 2024 ( शनिवार और रविवार )  को बौद्ध मंदिर मैदान ( निकट राजेन्द्र विद्यालय ) , साकची के प्रांगण में किया जा रहा है। आयोजन के आमंत्रण को घर घर तक पहुँचाने के लिये विद्यापति रथ प्रस्थान किया गया , जिससे आयोजन से सम्बंधित सूचना हर घर तक पहुँच सके। रथयात्रा समारोह के अतिथि में अंजनी तिवारी  , पुलिस उपाधिक्षक।, मनोज कुमार ठाकुर  पुलिस उपाधीक्षक शामिल हुए। 




स्वागत संबोधन अध्यक्ष शिशिर झा ने किया , जबकि धन्यवाद ज्ञापन राजेन्द्र कर्ण ने किया । कार्यक्रम का संचालन शिव चन्द्र झा ने किया । यह विद्यापति प्रचार रथ शहर के कोने कोने में जाकर सभी मैथिल भाषा भाषियों सहित आमजन को समारोह का  आमंत्रण देंगे। यह आयोजन संध्या 5 बजे से आरम्भ होकर रात्रि 10 बजे तक चलेगा ।इस सांस्कृतिक महाकुंभ में मैथिली के प्रसिद्ध गायिका श्रीमति पूनम मिश्रा , विकास झा और सुश्री स्वाति झा , ऋषभ भारद्वाज , पंकज झा , शंकर नाथ झा सहित अनेक स्थानीय कलाकार भी उपस्थित रहेंगे। साथ ही उद्घोषणा एवं हास्य के लिए राम सेवक ठाकुर जी अपनी मनमोहक प्रस्तुति से आप सभी दर्शकों को मनोरंजन करेंगे। समारोह में आनंद मेला का आयोजन किया गया है जिसमे मैथिल ख़ान - पान सहित , विभिन्न तरह के अनेक स्टाल रहेंगे। इसबार दोनों दिन आनन्दमेला का आयोजन किया गया है। 


आप सभी मैथिली प्रेमियों के लिए अनेक मैथिली किताब , सी डी , केसेट , पाग , मिथिला पेंटिंग सहित अनेकानेक स्टाल रहेंगे। जिससे आप मिथिला की पारंपरिक समान ख़रीद पायेंगे। कार्यक्रम में आनेजाने के लिए बस की भी ब्यवस्था की गई है। आइये और इस भव्य सांस्कृतिक महाकुम्भ को अपनी गरिमामयी उपास्थिति से और भव्य मनाइए और सपरिवार गीत संगीत नृत्य सहित मिथिला के पारंपरिक व्यंजन का आनंद उठाइए। मिथिला सांस्कृतिक परिषद के कार्यकारिणी सदस्य सहित स्वयंसेवक  घर घर तक आयोजन का संदेश पहुँचाने में लगे हुए हैं । आप सभी से आग्रह जो ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में आकर आयोजन को सफल बनायें.


कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष शिशिर झा, महासचिव सुजीत कुमार झा, कोषाध्यक्ष अमर कुमार झा, उपाध्यक्ष मोहन ठाकुर, पंकज रॉय,  रंजीत झा बागबेड़ा, राजेश झा, बबलू झा, शिव चंद्र झा, अनिल झा आदित्यपुर, राजेश झा जेम्को, पंडित बिपिन झा, धर्मेश झा लड्डुजी, दिलीप कुमार झा, शंकर नाथ झा, गोपाल जी चौधरी, सुरेश झा, राजीव रंजन, विनय कुमार चौधरी, अनिल झा गम्हरिया, बिलास झा, प्रमोद झा, कैलाश झा, मिथिलेश झा, राजीव मिश्रा, राजेन्द्र कर्ण सहित समाज के अन्य गणमान्य लोग अमलेश झा, प्रमोद मिश्रा, दीपक झा, अरुण कुमार झा, जे सी बी, पंकज झा सोनारी, अशोक झा पंकज, निवास झा, अखिलेश झा, गोपाल झा, बिजय चंद्र झा, खगेन्द्र झा सहित समाज के अन्य गणमान्य लोग और सम्पूर्ण कार्यसमिति लगे हुए हैं।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template