जमशेदपुर। मानगो के रहने वाले वैसे बच्चे जो किसी न किसी अभाव के कारण गर्मी की छुट्टी में कहीं भी घूमने नहीं जा पाए वैसे दो सौ बच्चों को समाजसेवी जितेंद्र साव के देख रेख में चिड़ियाघर एवं जूबली पार्क का भ्रमण कराया गया । चिड़ियाघर रवानगी के पूर्व बच्चों को विदा करने पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह को समाजसेवी जितेंद्र साव ने बताया कि गर्मी छुट्टी समाप्त होने को है और ये वैसे बच्चे हैं जो पैसे के अभाव में कहीं भी गर्मी छुट्टी का आनंद लेने नहीं गए हैं।
अन्य बच्चों की तरह इन बच्चों की भी इच्छा गर्मी छुट्टी में घूमने की रहती है ,लेकिन नहीं घूम पाने का मलाल बच्चों के चेहरे में साफ दिखता था। इसलिए बच्चों को चिड़ियाघर ,जुबली पार्क का दौरा करने के साथ-साथ दूसरे दिन स्विमिंग पूल में स्विमिंग करवाने का कार्य किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम का नारा लगाते हुए मानगो से चिड़ियाघर के लिए प्रस्थान हुए।
मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने बताया कि पूरे क्षेत्र में संपर्क कर बच्चों की सूची अभिभावकों की मर्जी से तैयार की गई हैं बच्चों को जब चिड़ियाघर ,पार्क घूमने के साथ साथ स्विमिंग करने की जानकारी दी गई तो उनके चेहरे खुशी से खिल उठे।
No comments:
Post a Comment