Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

दो दिवसीय छऊ नृत्य में कलाकारों ने मां दुर्गा, राजा लड़ाई, पौराणिक कथाओं पर आधारित नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मनमोहा, In the two-day Chhau dance, the artists enthralled the people present by presenting dances based on Maa Durga, King Battle and mythological stories.

 


Chakradharpur. चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत कुलीतोडांग पंचायत के धरमसाई गांव में छऊ नृत्य समिति द्वारा दो दिवसीय छऊ नृत्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका समापन रविवार को हुआ. समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई एवं विशिष्ट अतिथि में मुखिया माझी राम जोंको, सम्मानित अतिथि में उप मुखिया कुतलु ओमोंग, नोवेल बानसिंह, गणेश मुखी आदि मौजूद थे. 




कार्यक्रम में उपस्थित छऊ कलाकारों ने सर्वप्रथम गणेश वंदना नृत्य प्रस्तुत किया. जिसके बाद मां दुर्गा, लव-कुश, राजा दशरथ, मक्खन चोरी, गणेश- कार्तिक, वर्षा-रिमझिम, राजा लड़ाई, चासी(हल जोताई-धान बुनाई), फुल भौंरा, वस्त्र चोरी आदि पौराणिक कथाओं पर आधारित नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मनमोह लिया. इससे पहले आयोजन समिति के सदस्यों ने पुष्पगुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया. ‌इस दौरान संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ विजय सिंह गागराई ने कहा कि छऊ नृत्य हमारी परंपरा से जुड़ा हुआ है. 

छऊ नृत्य को हम शिव गांजन के रूप में भी जानते हैं. छऊ नृत्य के माध्यम से रामायण- महाभारत की पौराणिक कथाओं को कला के माध्यम से दर्शाया जाता है. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार कला-संस्कृति को बचाने के लिए लगातार काम कर रही है. 


छऊं नृत्य प्रतियोगिता को सफल बनाने में आयोजन समिति के संयोजक जयपाल जामुदा, सह संयोजक कृष्णा जामुदा, अध्यक्ष विजय गोप, सलाहकार चन्द्र मोहन जामुदा, सदस्य बुधलाल जामुदा, सालुका जामुदा, चम्बरा जामुदा, बुधन जामुदा, सतनाम जोंको, सुरेश जामुदा, गोमिया जामुदा, पोंडेराम जामुदा, चरण गोप, लाल सिंह जामुदा आदि का साराहनीय योगदान रहा. इस मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. 



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template