Guwa (Sandeep Gupta) । सूर्य देव व छठी मईयां को समर्पित सूर्य उपासना व आस्था का महापर्व को लेकर सेल की किरीबुरु प्रबंधन द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्री लोकेश्वरनाथ धाम शिव मंदिर तालाब घाट की मरम्मति, साफ-सफाई व रंग-रोगन का कार्य युद्ध स्तर पर प्रारम्भ कर दिया है। दर्जनों मजदूरों को इस छठ घाट की साफ-सफाई के कार्य में लगाया गया है।
दूसरी तरफ बडा़जामदा का एक मात्र छठ घाट की साफ-सफाई अब तक प्रारम्भ नहीं होने से लोगों में भारी नाराजगी देखी जा रही है। इस छठ घाट के चारो तरफ जलकुम्भी व गंदगी भरा पडा़ है। छठ करने वाले लोगों की परेशानी इस बात को लेकर है कि आखिर वह छठ करने कहां जायेंगे। बडा़जामदा के कई लोग यहाँ की खराब व्यवस्था से नाराज होकर छठ करने बोकना गांव स्थित नदी तट पर जाते हैं। यहाँ नदी का पानी साफ रहता है। छठ 5 नवम्बर से प्रारम्भ होगा।
No comments:
Post a Comment