Guwa (Sandeep Gupta) । नोवामुंडी प्रखण्ड के दिरीबुरू पंचायत अंतर्गत नयागांव व दिरीबुरू गांव में महागठबंधन दल के साझा कांग्रेस प्रत्याशी सोनाराम सिंकु ने जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा सोनाराम सिंकु का भव्य स्वागत किया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी सोनाराम सिंकु नें कहा की राज्य का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दुबारा बनाना है।
झामुमो हीं झारखंड राज्य का विकास कर सकता है। महिलाओं के सम्मान में मइंया सम्मान योजना के तहत हर महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए दी जा रही है। अगर झारखंड में फिर से हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनने पर दिसंबर महीने से इसी मइंया सम्मान योजना की राशि को बढ़ाकर 2500/- रुपए दी जाएगी। इसलिए जगन्नाथपुर विधानसभा से आगामी 13 नवंबर को कांग्रेस के प्रत्याशी सोनाराम सिंकु वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाए।
साथ ही लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपना मतदान जरूर करें। इस मौके पर झामुमो के नोवामुण्डी प्रखंड सचिव मनोज लागुरी, नोवामुण्डी कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मनजीत प्रधान, सुरज चाम्पिया सहित आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment