Guwa (Sandeep Gupta) । सेल गुवा के अधिकारी पुरनेंदु भंज गुवा खदान के ओटी हील में 3 नवम्बर की दोपहर 12 बजे हुई दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल हो गये। उन्हें तत्काल सेल अस्पताल गुवा लाया गया जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज हेतु जमशेदपुर रेफर करने की बात कही जा रही है।
इस घटना के बाबत झारखण्ड मजदूर संघर्ष संघ के केन्द्रीय अध्यक्ष रामा पांडेय ने बताया की उन्हें जो जानकारी मिली है उस अनुसार पुरनेंदु भंज ओटी हिल में उत्पादन कार्य में लगा सौवेल मशीन (16 नम्बर) पास खडे़ होकर कार्य देख रहे थे। तभी सौवेल मशीन का स्वींग फेल होने की वजह से लौह पत्थर गिरकर उनके शरीर पर लगा। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गये। रामा पांडेय ने कहा कि जानकारी अनुसार उक्त सौवेल मशीन ब्रेक डाउन था लेकिन अधिकारी उससे जबरन काम ले रहे थे।
सौवेल मशीन आपरेटर के साथ कोई हेल्फर भी नहीं दिया जाता है ताकि वह नीचे रहकर उसके स्वींग परिधि क्षेत्र में आने वाले लोगों को वह रोक सके। इस मामले की जांच व दोषी अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही होनी चाहिये।
No comments:
Post a Comment