Guwa (Sandeep Gupta) । बड़ाजामदा बाजार में भारतीय जनता पार्टी का कार्यालय का उद्घाटन झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने फिता काटकर किया। इसके बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मधु कोड़ा ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने वादाखिलाफी कार्य किया है। उन्होंने सरकार बनने से पूर्व हेमंत सोरेन ने वादा किया था कि झामुमो की सरकार बनती है तो पांच हजार बेरोजगारों को रोजगार दी जाएगी। अगर रोजगार नहीं मिला तो बेरोजगारी भत्ता दी जाएगी।
आज देखा जाए तो हेमंत सोरेन की सरकार 5 साल का कार्यकाल पूर्ण होने के बाद भी एक भी बेरोजगारों को रोजगार नहीं दिया है और ना ही बेरोजगारों को बेरोजगार भत्ता दिया है। अब जनता झारखंड में परिवर्तन लाना चाहती है। इस विधानसभा चुनाव में झामुमो का पत्ता साफ कर भाजपा सरकार बनाने जा रही है। जनता जाग चुकी है। हेमंत सरकार महिलाओं को रिझाने के लिए एवं वोट बैंक को मइंया सम्मान योजना की शुरुआत कर खरीदने का काम कर रही है।
इस कार्यालय उद्घाटन में मुख्य रूप से मुख्य रूप से उपस्थित विधानसभा संयोजक अजीत सिंह,सह संयोजक विपिन पूर्ति, एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष, शंभू हाजरा,वरिष्ठ कार्यकर्ता गणेश गुप्ता, मदन गुप्ता, हंसराज अग्रवाल, वसंत गुप्ता, उमा निषाद, सुकेश सिंह, राजा तिर्की, राजा गुप्ता, मनोज अग्रवाल, जितेन बोबोंगा, जितेन प्रसाद, संजय सोरेन एवं भारी संख्या में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment