Guwa (Sandeep Gupta) । कोल्हान रिजर्व वन के नक्सल प्रभावित टोंटो थाना क्षेत्र अंतर्गत अगरवाँ गांव निवासी गांव के मुंडा राजेश तोपनो, संग्राम तोपनो समेत कुछ अन्य ग्रामीणों को अगरवाँ गांव निवासी उमाकांत तोपनो ने रविवार सुबह 11 बजे अपने 3-4 साथियों के साथ जमकर पिटाई कर दी। घटना के बाबत मुंडा राजेश तोपनो, संग्राम तोपनो, मीटू तोपनो आदि ने बताया की बीते गुरुवार को रोवाम सप्ताहिक हाट-बाजार के दिन एक हंडिया दुकान पर उमाकांत, संग्राम आदि अलग-अलग हडि़या पी रहा था। तभी मामूली बात को लेकर उमाकांत व संग्राम के बीच झगड़ा हो गया। इसके बाद उमाकांत ने संग्राम को जमकर पिटाई कर दिया। घटनास्थल से सभी अपने गांव गये। गांव जाकर संग्राम ने घटना की शिकायत गाँव के मुंडा राजेश तोपनो से कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई। आज सुबह मुंडा राजेश ने दोनों पक्ष को अपने घर बुलाया।
बातचीत चल हीं रही थी तभी उमाकांत ने मुंडा राजेश को उठाकर पटक दिया एवं मुंडा तथा संग्राम व कुछ अन्य ग्रामीणों को वह अपने 3-4 साथियों के साथ डंडा, लात-घूंसा से जमकर पिटाई कर दिया। इस घटना को लेकर गांव में तनाव है। बताया जा रहा है कि उमाकांत हत्या मामले में पहले जेल जा चुका है तथा कुछ दिन पूर्व हीं जेल से बाहर आया है। उल्लेखनीय है कि अगरवाँ गांव से टोंटो थाना की दूरी लगभग 40 किलोमीटर है। ग्रामीण थाना जाकर शिकायत दर्ज कराना चाहते हैं, लेकिन दूरी अधिक होने तथा यातायात की कोई सुविधा नहीं होने के कारण वह टोंटो थाना जा नहीं पा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार हमारे व आसपास गांवों की समस्या का समाधान व शिकायतों को दर्ज कराने हेतु रोवाम में ओपी अथवा थाना बनाये। जहाँ लोग आसानी से अपनी शिकायत दर्ज करा सके।
No comments:
Post a Comment