Jamshedpur (Nagendra) । भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह ने जमशेदपुर में रोड शो के जरिये दो विधनसभा सीट जमशेदपुर पूर्वी और पश्चिम विधानसभा के प्रत्याशियों के लिए मतदान की अपील की. इस दौरान हजारों की भीड़ जुटी. यह रोड शो जमशेदपुर के जुबिली पार्क गेट नम्बर- 1 से शुरू हो कर भालूबासा रामलीला मैदान तक पहुंची. हालांकि इसे एग्रिको तक जाना था मगर अंधेरा होने के कारण रोड शो बीच में ही समाप्त करना पड़ा. इस दौरान जगह-जगह भाजपा के समर्थकों ने केंद्रीय गृह मंत्री का स्वागत किया और भाजपा के पक्ष में मतदान करने की बात कही. रोड शो के दौरान अमित शाह के साथ जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा से प्रत्याशी पूर्णिमा साहू एवं जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा से प्रत्याशी सरयू राय के अलावा भाजपा के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे.
एनडीए की सरकार बनने पर सारे घोटालेबाज पकड़े जाएंगे : अमित शाह : जमशेदपुर में रोड शो के अलावा गृहमंत्री अमित शाह का एक दूसरा कार्यक्रम पोटका विधान सभा क्षेत्र में भी हुआ। पोटका के जुड़ी मैदान में गृहमंत्री अमित शाह ने एक विशाल चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी मीरा मुंडा को समर्थन देने की अपील की। गृह मंत्री ने कहा कि एनडीए की सरकार आने पर राज्य में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जायेगा। हर वर्ष एक लाख रोजगार सृजित किया जायेगा। विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राहुल बाबा आदिवासियों के आरक्षण को छिनकर मुस्लिम समुदाय को देना चाहते हैं।
राज्य में घुसपैठियों को पनाह दिया जा रहा है। राज्य सरकार केंद्र से भेजे गए पैसे का घोटाला कर रही है। उन्होंने कहा एनडीए की सरकार बनने के बाद सारे घोटालेबाज पकड़े जायेंगे। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार के मंत्री के घर में करोड़ों रुपए मिलते हैं। राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है। केंद्रीय मंत्री ने सहारा को ऑपरेटिव में जमा पैसे की पाई – पाई वापस कराने की घोषणा की। साथ ही केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
इस दौरान पोटका विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोग केंद्रीय मंत्री का भाषण सुनने के लिए पंहुचे थे। सभा को पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, प्रत्याशी मीरा मुंडा समेत भाजपा के अन्य नेताओं ने संबोधित किया। मौके पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र राय, स्थानीय सांसद विद्युत वरण महतो, जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा, पूर्व विधायक मेनका सरदार, उपेंद्र नाथ सरदार, बॉबी सिंह, कविता परमार, गणेश सरदार समेत काफी संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment