Mumbai (Kali Das) कृष्णा चौहान फाउंडेशन के संस्थापक डॉ कृष्णा चौहान ने अपने जन्मदिन के अवसर परमुम्बई महानगर के प्रसिद्ध उपनगर अंधेरी पश्चिम स्थित क्लासिक क्लब में 4 मई को 'छठे लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2025' का आयोजन किया। केसीएफ प्रस्तुत इस पुरस्कार समारोह में उन हस्तियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने फिल्मी दुनिया मे अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित की है। दीप प्रज्वलित किए जाने के बाद स्टेज पर शानदार केक काटकर डॉ कृष्णा चौहान का जन्मदिन भी मनाया गया। समारोह के चीफ गेस्ट उदित नारायण, सुदेश भोसले, दिलीप सेन, प्रतिमा कनन, एसीपी संजय पाटिल, अली खान, दीपक पराशर, रमेश गोयल, रेखा राव, सानंद वर्मा, अभिषेक खन्ना, डॉ मुस्तफा यूसुफअली गोम, ब्राइट आउटडोर मीडिया की उपस्थिति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।
अपनी पुरानी परंपरा को कायम रखते हुए डॉ कृष्णा चौहान ने सभी अतिथियों को अवार्ड दे कर सम्मानित किया साथ ही साथ समारोह के दौरान पवन तोडी, सिंगर नरेश, शिरीन फरीद, कबीना महराजन, पिंकी खिमनानी, दीप गोस्वामी, सीडी शेट्टी, रंजुला रॉय चौधरी, सोनू श्रीवास्तव, कुलदीप शर्मा, संगीता जोशी, गौरी तन्क, एंकर आरजे आरती सजवान, दीपक देसाई, सनी कपूर, बैले ग्रोवर, जिग्ना सेठ, महिमा गुप्ता, वैशाली भौर्जर, श्री राजपूत, मैल्कम भाया, समद अज़ीज़ शेख, आदित्य शुक्ला, गिफ्ट पार्टनर जैडियन परफ्यूम, फिल्म पत्रकार काली दास पाण्डेय और अन्य कई पत्रकारों, फोटोग्राफर को भी सम्मानित किया गया।
विदित हो कि डॉ कृष्णा चौहान न सिर्फ एक सफल बॉलीवुड डायरेक्टर हैं, एक्टिव सोशल वर्कर हैं बल्कि अवार्ड्स फंक्शन्स करने के मामले में नम्बर वन माने जाते हैं। उनका एक अवार्ड फंक्शन सम्पन्न होता है और वह अपने अगले पुरुस्कार समारोह की तैयारियों में लग जाते हैं। डॉ कृष्णा चौहान की हॉरर थ्रिलर फिल्म 'आत्मा डॉट कॉम' बहुत जल्द ही फ्लोर पर जाने वाली है। इस फिल्म में बॉलीवुड के चर्चित संगीतकार दिलीप सेन का संगीत है।
No comments:
Post a Comment