Jamshedpur (Nagendra) । झारखंड मुक्ति मोर्चा मानगो समिति की ओर से नगर उपाध्यक्ष इस्लाम खान के नेतृत्व मे मानगो खुदीराम बोस चौक मे आज शाम 6:30 झारखंड मुक्ति मोर्चा की महिला नेत्री स्वर्गीय आशा सिंह भूमिज को श्रद्धांजली अर्पित किया गया। इस शोक सभा मे सभी संगठन के साथियों ने बारी बारी उन के फोटो पर पुष्प डाल कर श्रद्धांजली अर्पित किया और उनकी आत्म की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। मौन प्राथना के बाद सचिव उमर खान ने कहा स्वर्गीय आशा सिंह भूमिज झारखंड मुक्ति मोर्चा की कर्मठ जुझारू और निडर नेत्री थी वो संगठन के प्रति समर्पित रही।
हम सब मिलकर उनको आज श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनकी आत्म की शांति के लिए प्राथना करते हैं। इस अवसर पर मानगो नगर समिति कोषाध्यक्ष उज्ज्वल दास, सचिव उमर खान, उपाध्यक्ष कन्हैया रजक, संगठन सचिव राजू अख्तर, नगेंद्र शर्मा, मकसूद आलम, दब्बू खान, मुकेश सोरेन, आशीष पाल, अतुल हो, विवेक महतो, दिनेश कुजूर,अजय ठाकुर इत्यादि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment