Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. सहिस की पत्नी और बेटा ने संभाले प्रचार प्रसार की कमान, लोगों से मिल ले रही जीत की आशीर्वाद, Sahis's wife and son took charge of the campaign and received blessings from the people for the victory.


Jamshedpur (Nagendra) । एनडीए प्रत्यासी सह आजसू केंद्रीय प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस के पक्ष में चुनाव प्रचार का जिम्मा सरस्वती साहिस और पुत्र सत्यजीत सहिस ने अपने कंधे पर ले लिया और जगह जगह प्रचार कर आजसू को जिताने का संकल्प ले हर दिन 10 घंटे मेहनत कार रही है। उनके प्रचार प्रसार से ग्रामीणों में खासे उत्साह का माहौल है वहीं सहिस की पत्नी सरस्वती सहिस ने बताया कि मेरे पति द्वारा बोड़ाम और पटमदा क्षेत्र में जो विकास कार्य है उन्हें जनता के बीच रख उनके द्वारा नई सोच और बोड़ाम पटमदा के आलावे पूरे जुगसलाई विधानसभा का समुचित विकास का सपना देखा है और उनके जीत के प्रति आश्वस्त है, क्योंकि बिगत 5 वर्षों में वर्तमान विधायक लोगों के भावनाओ से खिलवाड़ किया है।

महिलाओं की सुरक्षा और परिवार नियोजन के साथ शिक्षा स्वास्थ्य के क्षेत्र में कोई भी कार्य सराहनीय नहीं रहा है और ना ही कोई छात्र नौजवानों के रोजगार सृजन के लिए ठोस कदम उठाया है, मैं इस मिट्टी में पली बढी हुई हु इहा के मूल भूत विषयों से अवगत हु यहाँ के मूल समस्याओं के साथ जूझ रहे आम जनमानस के साथ खड़ी रहूंगी। उनके साथ उनके पुत्र सत्यजीत सहीस ने रामचंद्र सेना बनाकर और युवाओं की टोली के साथ लोगों से संवाद स्थापित कर जन जन तक अपने पिता और माता के विचारों से अवगत कराते हुए अपने पिता के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे है और लोगो को बता रहे है कि मेरे पिता शिक्षा के प्रति कितने सजग और चिंतित है, लेकिन वर्तमान विधायक शिक्षा स्वास्थ्य सेवाओं से दूर लोगो को गुमराह करते है उनकी नीयत में जुगसलाई विधानसभा के मतदाताओं को जागरूक होने नहीं देना चाहते है, लेकिन वर्तमान समय में मतदाताओं में भी जिज्ञासा आई है और लोग रामचंद्र सहिस के हाथों में जुगसलाई विधानसभा का भविष्य संवारने का जिम्मा सौंपेगी। इनलोगों के साथ परिवार के सदस्यों के अआवे आरती महतो, वंदना महतो, रेणुका महतो, लक्ष्मी सहिस, कागजी महतो समेत अन्य मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template