Jamshedpur (Nagendra) । जुगसलाई विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी जुगल किशोर मुखी ने शनिवार को जुगसलाई नगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत इस्लाम नगर, गरीब मोहल्ला, ईदगाह मैदान, मिल्लत नगर, हबीब नगर, हिल व्यू एरिया, पंछी मोहल्ला व मच्छी मोहल्ला का दौरा किया। जुगल ने कहा कि इस बार जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में बदलाव की बयार चल रही है और समस्याओं से त्रस्त लोग बदलाव के मूड में हैं।
उनका आरोप है कि जुगसलाई नगरपालिका क्षेत्र में सड़क, नाली, पेयजल समेत कई समस्याएं हैं जिसपर स्थानीय जनप्रतिनिधि का कोई ध्यान नहीं है। स्थानीय निवासी सामद खान व मोहम्मद इकलाख ने बताया कि हमलोग इस बार नया चेहरा के रूप में निर्दलीय प्रत्याशी जुगल किशोर मुखी को अपना समर्थन देते हुए विधायक चुनने का काम करेंगे।
वहीं दूसरी ओर शुक्रवार की देर रात तक जुगल किशोर मुखी ने कांकीडीह साप्ताहिक हाट, कुमीर, गेरुवाला मोड़, बनकुंचिया व गोपालपुर आदि गांवों का दौरा करते हुए लोगों से समर्थन व आशीर्वाद मांगा। उनके साथ अश्विनी दास, परमानंद महतो, प्रदीप महतो, गुरुचरण महतो, शंभू सिंह, विवेक सहिस, राजेन कुंभकार, राजीव दास व सहदेव बाग समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment