Upgrade Jharkhand News (Nimdih) . नीमडीह प्रखंड के लाकड़ी पंचायत अंतर्गत वागड़ी ग्राम में राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला की ओर से विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पीएलवी शुभंकर महतो ने ग्रामीणों को जानकारी देते हुए कहा कि विधिक सेवाओं में समाज के कमजोर वर्गों को निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान करना शामिल है और यह सुनिश्चित करना, कि आर्थिक या अन्य अक्षमताओं के कारण कोई भी नागरिक न्याय से वंचित न रहे।
इसके अतिरिक्त पीएलवी ने कहा कि भारत के संविधान के प्रावधानों के अनुरूप नि:शुल्क विधिक सेवाएं प्राप्त करना एक महत्वपूर्ण अधिकार है, यदि आपको किसी भी प्रकार की पीड़ा है तो तत्काल प्राधिकार से सम्पर्क करें। शिविर में कानूनी पुस्तिका व पर्ची का वितरण किया गया।
मौके पर लक्ष्मण टुडू, भीमा सोरेन, राजेश गोराई, सपन सोरेन, फूलमनी टुडू, विरती मार्डी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment